Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने जिला चिकित्सालय सतना में दवाओं, उपकरणों, संसाधन, ऑक्सीजन की प्रचुर उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने सतना प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े, अपर कलेक्टर राजेश शाही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां की वाहन पार्किंग को व्यवस्थित रूप से नई पार्किंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी भ्रमण के दौरान ड्यूटी डॉक्टरों के चेंबर में जाकर डॉक्टरों से चर्चा की और मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने पीएम केयर से जिला चिकित्सालय में स्थापित एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को चालू करा कर ऑक्सीजन की प्यूरिटी और प्रेशर भी चेक किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने ट्रामा यूनिट की दूसरी मंजिल पर बने कोविड आईसीयू वार्ड में जाकर पाइप लाइन से सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन की मरीज के बेड इंड पर ऑक्सीजन की शुद्धता और प्रेशर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने ट्रामा यूनिट की ऊपरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड, एचडीयू वार्ड और कोविड वार्ड का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध उपकरणों, बेड, संसाधनों का जायजा लिया।

जिला चिकित्सालय के प्रशिक्षण सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा कर उन्हें जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने की गई तैयारियों एवं आवश्यक उपचार प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिला अस्पताल में पीएम केयर के दो ऑक्सीजन प्लांट के अलावा एक 6 केएल क्षमता का ऑक्सीजन टैंक भी स्वीकृत किया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन की गैस सिलेंडर में रिफलिंग भी की जा सकेगी। स्थल चयन के बाद निर्धारित कार्यकारी एजेंसी (ओएनजीसी) 15 दिवस के भीतर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन टैंक की स्थापना कर देगी।

विभागों की समीक्षा बैठक 18 दिसम्बर को

कलेक्टर अनुराग वर्मा 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं, गतिविधियों, लक्ष्य एवं उपलब्धियों के संबंध में समीक्षा करेंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने वाली बैठक में सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 दिसंबर को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिबंध) पीसीएंडपीएनडीटी अधिनियत के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा है।

सहायक सम्परीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर चयन परीक्षा 18 और 19 दिसम्बर को

जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी परीक्षा

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित समूह-2 उप समूह-4 अंतर्गत सहायक सम्परीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पद के लिये संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 जिले में 18 और 19 दिसम्बर को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना एवं श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना में संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रहेगा।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परीक्षा के सफलतम संचालन के लिये अपर कलेक्टर राजेश शाही को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है। इसी प्रकार विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस के लिये प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के लिये प्रभारी तहसीलदार सविता यादव तथा श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना के लिये तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त गये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिनांक को परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

पाली कलीनिक के नये भवन का उद्घाटन 18 दिसंबर को

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जवाहर नगर गली नंबर 2 स्टेडियम के पास नव-निर्मित पाली क्लीनिक भवन का उद्घाटन शनिवार 18 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे होगा। भवन का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेंडल, जनरल ऑफीसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया करेंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सीके निगम ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *