सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र 13 दिसम्बर से दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन अर्थात् 16 दिसम्बर को कुल 76 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें जनपद पंचायत के लिये 3, सरपंच पद के लिये 64 एवं पंच पद के लिये 9 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 1 एवं रामनगर अंतर्गत 2 नाम-निर्देशन पत्र, सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत 1, सोहावल अंतर्गत 8, नागौद अंतर्गत 27, उचेहरा अंतर्गत 21, अमरपाटन अंतर्गत 1 एवं रामनगर अंतर्गत 6 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। जबकि पंच पद के लिये विकासखंड सोहावल अंतर्गत 4, उचेहरा अंतर्गत 4 एवं अमरपाटन अंतर्गत 1 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। इस प्रकार 16 दिसंबर 2021 की स्थिति में अब तक जनपद पंचायत सदस्य के लिये कुल 3, सरंपच पद के लिये 71 एवं पंच पद के लिये 13 आवेदकों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल
पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तारतम्य में जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला 13 दिसम्बर से शुरू हो गया है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1से 8, 14 से 18 तथा वार्ड क्रमांक 23 से 26 तक कुल 17 वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन के चौथे दिन 16 दिसम्बर को एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। प्रथम चरण में मझगवां, सोहावल, उचेहरा अंतर्गत जिला पंचायत के 9 वार्डों तथा नागौद, अमरपाटन, रामनगर अंतर्गत 8 वार्डों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोहावल, उचेहरा का किया भ्रमण, नाम-निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया का लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने गुरुवार को जनपद कार्यालय सोहावल और उचेहरा का आकस्मिक भ्रमण कर जनपद स्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सोहावल जनपद और उचेहरा जनपद के नाम-निर्देशन पत्र जनपद कार्यालयों में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। जबकि इन विकासखंडों की ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पदों के नाम-निर्देशन पत्र क्लस्टर की पंचायत भवन या विद्यालय में सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। जनपद कार्यालय सोहावल के भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जनपद एसडीएम एसके गुप्ता से कलेक्टर ने अब तक दाखिल नाम-निर्देशन पत्रों के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार जनपद उचेहरा के भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एचके धुर्वे द्वारा लिए जा रहे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का जायजा लिया।
चुनाव प्रशिक्षण के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग 17 दिसम्बर को
पंचायतराज संस्थाओं के निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वीडियो कान्फ्रेंसिंग 17 दिसम्बर 2021 को शाम 4 बजे से आयोजित की जा रही है। इसमें कानून और व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा प्लान के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण तथा चार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहेंगे।
उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ देना होगा शपथ पत्र का सारांश
स्टाम्प पेपर पर देना होगा शपथ पत्र का सारांश
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र देना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार को स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र का सारांश प्रस्तुत करना आवश्यक है। शपथ पत्र तथा उसका सारांश न दिए जाने की स्थिति में रिटर्निंग ऑफीसर नामांकन पत्र निरस्त करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक प्रबंध करने तथा सभी कोषालयों एवं उप कोषालयों में पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन की जानकारी देने मुनादी कराने के निर्देश
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री बीएस जामोद द्वारा निर्देश दिये गये है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, सुविधा केन्द्रो की स्थापना की जानकारी, नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी पिटवाकर मुनादी के माध्यम से प्रदान की जायें।