सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में बुधवार को एडीआर सेंटर सतना में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर संपन्न हुआ। शिविर में श्रीरामा कृष्णा लॉ कॉलेज में अध्ययनरत विधि संकाय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने विधि संकाय के छात्र-छात्राओं को बताया कि विधिक सहायता का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम छोर तक बैठे निर्धन एवं पात्र व्यक्ति को विधिक सहायता दिलवाया जाना है। ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी। नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरणो का निराकरण किया जाता है। मध्यस्थता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आपसी समझौते से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण होने से दोनों ही पक्ष जीत जाते हैं, कोई नहीं हारता, साथ ही अपीलीय प्रकियाओं से होने वाली असुविधाओं से बचाव के बारे भी बताया। इस मौके पर प्राचार्य श्रीरामाकृष्णा लॉ कालेज सतना डॉ.एम.के. साहू, सहायक प्राध्यापक रैन्सी जैन, विनय कुमार, आदित्य अवस्थी सहित कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
सहायक सम्परीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर चयन परीक्षा 18 एवं 19 दिसंबर को
परीक्षा संचालन के लिये अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित समूह-2 उप समूह-4 अंतर्गत सहायक सम्परीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पद के लिये संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 जिले में 18 और 19 दिसम्बर 2021 को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना एवं श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना में संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रहेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा परीक्षा के सफलतम संचालन के लिये केन्द्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर राजेश शाही को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया। इसी प्रकार विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस के लिये प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी को प्रशासनिक आब्जर्वर एवं प्रोफेसर डॉ सुशील शर्मा और डॉ भास्कर चौरसिया को आब्जर्वर बनाया गया है। आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के लिये प्रभारी तहसीलदार सविता यादव को प्रशासनिक आब्जर्वर एवं प्रोफेसर डॉ अजय सिंह और डॉ हरेश्वर राय को आब्जर्वर तथा श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना के लिये तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह को प्रशासनिक आब्जर्वर एवं प्रोफेसर डॉ देवेश कुमार और डॉ हरिओम अग्रवाल को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त गये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिनांक को परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिये 16 दिसंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई है।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए एक और अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार एक और अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति हर्रई (द्वितीय केन्द्र) को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।