Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: पंचायत चुनाव, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य के लिये 24 प्रकोष्ठ गठित, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 में निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन एवं संपादन के लिए 24 प्रकोष्ठों का गठन किया है। कलेक्टर ने इन प्रकोष्ठों में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए कार्य में सहायता के लिए प्रकोष्ठ में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
निर्वाचन कार्य के लिए गठित ईवीएम प्रकोष्ठ में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल और प्रभारी अधिकारी एनआईसी परमीत कौर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े, ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन, सीएसपी महेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्य में कार्मिक व्यवस्था के लिए गठित प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ झाड़े, डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, जिला कोषालय अधिकारी डीके द्विवेदी और प्रभारी अधिकारी एनआईसी परमीत कौर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन संचालन प्रकोष्ठ में अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, नाम-निर्देशन प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स तथा समस्त तहसीलदार, यातायात प्रकोष्ठ में अनुविभागीय नगर दण्डाधिकारी रघुराजनगर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), एआरटीओ संजय श्रीवास्तव, जोन सेक्टर प्रकोष्ठ में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख आरएन पांडेय, सेन्स प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार कम्युनिकेशन सूचना प्रबंधन प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ में जिला कोषालय अधिकारी, चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ में संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पांडेय, अवकाश लेखा प्रकोष्ठ में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, शिकायत प्रकोष्ठ में जिला महिला बाल विकास अधिकारी, आईटी कम्प्यूटराईजेशन प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी एनआईसी, प्रेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ में जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सांख्यिकी प्रकोष्ठ में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह, चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी प्रकोष्ठ में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स (पंचायत) जनपद पंचायत, मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुम चयन, मतगणना स्थल की संपूर्ण एवं स्ट्रांग रुम की व्यवस्था प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल, निर्वाचन कर्मियों के मानदेय प्रकोष्ठ में जिला कोषालय अधिकारी, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रो का सारणीकरण प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव तथा सीलिंग प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स जनपद पंचायत और तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त किये गये समस्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को आवंटित प्रकोष्ठ में सौंपे गये कार्य का संपादन तत्काल प्रभाव एवं समय-सीमा में संपादित करने के निर्देश दिये हैं। सभी नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आवंटित प्रकोष्ठ से संबंधित की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी या उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

पंचायत निर्वाचन के लिये वीडियोग्राफी अनिवार्य, जनपद पंचायतवार वीडियोग्राफर्स नियुक्त

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये वीडियोग्राफी के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण तथा भय, दबाव एवं प्रलोभन से मुक्त वातावरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से कराये जाने के लिये प्रथम और द्वितीय चरण का निर्वाचन संपन्न होने वाले जनपद पंचायतों के लिये वीडियोग्राफर्स नियुक्त किये हैं।
जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल में वीडियोग्राफर आकाश रावत, नागौद में मनीष दाहिया, उचेहरा में संतोष दहायत, अमरपाटन में अनरुद्ध पटेल, रामनगर में रजनीश पटेल एवं जनपद पंचायत मझगवां में अजय चौधरी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये सभी वीडियोग्राफर्स कानून व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटनाओं को रोकने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़-छाड़ की घटनाओं को रोकने के साथ-साथ अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार जैसे मंत्रियों, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के वरिष्ठ राजनेताओं की सभा, रैली, जुलूस इत्यादि अवसरों की वीडियोग्राफी करेंगे। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर, राजनैतिक सभाओं में व्यवधान उत्पन्न करने वाली घटनाओं, मतदाताओं को धमकाने और डराने संबंधी शिकायतों तथा मतदाताओं को प्रलोभन संबंधी शिकायतें जैसे- पैसा, साड़ी, धोती, कंबल इत्यादि के वितरण की वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने जनपद पंचायत सोहावल, मझगवां, उचेहरा, नागौद, अमरपाटन, रामनगर से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियोग्राफी से संबंधित जारी आदेशों के अनुरुप वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *