शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल में एक बाइक शोरूम में मौजूद लोग उस वक्त चौक गए जब एक युवक सिक्कों से भरा एक झोला घसीटता हुआ शोरूम के अंदर पहुंचा। युवक अभिजीत द्विवेदी से जब सवाल किया गया तो उसने बताया कि वह सिक्के लेकर दो पहिया खरीदने आया है।
दरअसल शहर से सटे सोहागपुर का रहने वाला युवक अभिजीत द्विवेदी करीब 25 हजार रुपये में सिक्के लेकर डाउन पेमेंट में दो पहिया खरीदने बाइक शोरूम पहुंचा था। इस संबंध में युवक ने बताया कि उसके परदादा पंडित गणेश द्विवेदी के अलावा दादा और पिता जी पुरोहित है, उनके परिवार ने पूजा-पाठ से आये सिक्कों को जमा करता रहा, जब सिक्के 25 हजार से ज्यादा हो गया तो उसने आवश्यकता पड़ने पर दो पहिया वाहन खरीदने शोरूम पहुंचा। शोरूम के संचालक राजकुमार खरया ने युवक के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सिक्के लेकर उसे वाहन दे दिया। एजेंसी संचालक ने बताया कि यह डाउन पेमेंट है बाकी की राशि का फाइनेंस हुआ है। बता दे कि यह घटनाक्रम शहर सहित जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
– शोरूम में 25 हजार रुपये गिनने में डेढ़ घंटे समय लगा पांच लोगों ने गिना।
– युवक सिक्के तीन साल से जमा कर रहा था।
– वाहन की कुल कीमत 91 हजार है।