Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर तैयार करें- मुख्य सचिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोविड की समीक्षा

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस ने मंगलवार को कमिश्नर एवं कलेक्टर की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक लेकर कोविड की तीसरी लहर से निपटने जिलों में की जा रही तैयारियों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। सतना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चरण सिंह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम भी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कोविड की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने राज्य स्तर और जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला स्तर पर हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर तैयार करें एवं दवाओं, उपकरणों, कंज्यूमेबल आइटमों की उपलब्धता की समीक्षा करें। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के तहत 25 दिसंबर तक शत-प्रतिशत लोगों की टीकाकरण लक्ष्य पूर्ति के लिए 16 दिसंबर को वृहद महा-अभियान आयोजित करें।

अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने बताया कि प्रदेश के जिलों में 204 पीएसए प्लांट स्वीकृत हैं। जिनमें 183 प्लांट फंक्शनल हो चुके हैं। शेष 10-15 दिनों के भीतर फंक्शनल हो जाएंगे। जिलों में चालू हो चुके ऑक्सीजन प्लांट की बेड इंड पर ऑक्सीजन की प्यूरिटी और प्रेशर चेक कर लें। प्रदेश के 34 जिला अस्पतालों में 6 के.एल. क्षमता के ऑक्सीजन टैंक भी बनाए जा रहे हैं। प्रदेश की अस्पतालों में 16 हजार 289 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 1429 वेंटीलेटर, 379 बायपेप उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 हजार प्रतिदिन आरटी-पीसीआर परीक्षण का लक्ष्य है। जिलों में इसी आधार पर परीक्षण की गति बढ़ाएं। वैक्सीनेशन की समीक्षा में बताया गया कि मध्यप्रदेश में अनुमानित संख्या टीकाकरण की लक्षित 5.49 करोड़ के विरुद्ध 5.17 करोड़ का प्रथम डोज टीकाकरण हुआ है, जो 94.1 प्रतिशत उपलब्धि है। इसी प्रकार 4.31 करोड़ व्यक्तियों का डबल डोज वैक्सीनेशन हुआ है, जो 78.4 प्रतिशत है।

15 और 16 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिए चलाया जायेगा महा-अभियान

दो दिनो में 1 लाख 49 हजार डोज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 15 और 16 दिसम्बर को महा-अभियान चलाया जाएगा। इस दो दिनी महा-अभियान में एक लाख 49 हजार डोज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अधिक से अधिक वैक्सीन डोज का उपयोग सुनिश्चित कर महा-अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। वैक्सीनेशन महा-अभियान में छूटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमला वैक्सीनेशन छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक देगा तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि इन दोनो दिनो में होने वाले वैक्सीनेशन महा-अभियान के लिये सतना (शहरी क्षेत्र) सहित समस्त विकासखंडों को अभियान की सफलता के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। वैक्सीनेशन महा-अभियान के पहले दिन 56 हजार सेकेण्ड डोज का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके अनुसार सतना (शहरी क्षेत्र) में 8 हजार तथा विकासखंड मैहर में 8 हजार, रामपुर बघेलान में 7 हजार, नागौद में 10 हजार, अमरपाटन में 8 हजार, मझगवां में 6 हजार, उचेहरा में 2 हजार, रामनगर में 3 हजार एवं विकासखंड सोहावल में 4 हजार डोजेस का वैक्सीनेशन किया जायेगा।

इसी प्रकार वैक्सीनेशन महा-अभियान के दूसरे दिन 93 हजार सेकेण्ड डोज का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके अनुसार सतना (शहरी क्षेत्र) में 14 हजार तथा विकासखंड मैहर में 15 हजार, रामपुर बघेलान में 10 हजार, नागौद में 15 हजार, अमरपाटन में 12 हजार, मझगवां में 10 हजार, उचेहरा में 5 हजार, रामनगर में 6 हजार एवं विकासखंड सोहावल में 6 हजार डोजेस का वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिले में वैक्सीनेशन महा-अभियान अंतर्विभागीय समन्वय, विभिन्न स्तरों की क्राइसिस प्रबंधन समिति की सक्रिय सहभागिता, जनभागीदारी, व्यापारिक संघटनो, रहवासी समितियों के सहयोग से चलाया जायेगा। जिले के नागरिक कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। महा-अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *