पहले दिन नहीं दाखिल हुआ एक भी नामांकन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट सतना में रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष में जमा किये जा सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने सतना में अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे और न्यायालय नगर दंडाधिकारी कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-4 में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सुरेश जादव को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद प्रथम दिवस सोमवार 13 दिसम्बर को एक भी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं। जबकि जनपद सदस्य हेतु सबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर और सरपंच एवं पंच हेतु संबंधित जनपद में बनाये गये कलस्टर में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेगे।
पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 13 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। तृतीय चरण के लिये 30 दिसम्बर को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण के लिये 6 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा।
मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा
मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना प्रथम चरण के लिये 10 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये एक फरवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण के लिये 11 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।
रैगांव विधानसभा के दावा-आपत्ति 15 दिसंबर तक लिये जायेंगे
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के दौरान मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र रैगांव के दावा-आपत्ति आवेदन 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दावे-आपत्ति का निराकरण 24 दिसंबर को करते हुए 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण भोपाल में 14 दिसंबर को
मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से भोपाल के वाल्मी संस्थान में होगा। जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के लिये आरक्षण लॉट निकाल कर किया जाना है।