Thursday , April 17 2025
Breaking News

Satna: अटल बिहारी बाजपेई टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरे दिन का मैच संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  अटल बिहारी बाजपेई टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज का पहला मैच वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 24 के मध्य खेला गया मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया है कि वार्ड नंबर 24 पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए वहीं वार्ड नंबर 23 सामना करते हुए मात्र 63 रनों पर ढेर हो गए मैन ऑफ द मैच शुभम को दिया गया जिन्होंने 52 रन लेकर 1 विकेट चटकाए।

आज के दूसरे मैच में वार्ड नंबर 3 एवं वार्ड नंबर 25 के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 3 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए जिसमें विराट का निजी स्कोर 32 बॉल में 105 रन रहा जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया वहीं सामना कर रही वार्ड नंबर 25 मात्र 63 रनों पर सिमट गई ऑल आउट हो गई। मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने आगे बताया कि तीसरे मैच में वार्ड क्रमांक 27 एवं वार्ड क्रमांक 5 के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें से वार्ड क्रमांक 5 टास जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया वार्ड क्रमांक 27 में 74 रन बनाए जिसमें विनर टीम वार्ड क्रमांक 5 रही सात विकेट से मैच जीता इस में मैन ऑफ द मैच अतुल को दिया गया ।

चौथा मैच वार्ड क्रमांक 4 एवं 26 के बीच खेला गया वार्ड क्रमांक4 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया वार्ड नंबर 4 ने 73 रन बनाए
वार्ड क्रमांक 26 विजेता रही आठ विकेटों से विजयश्री हासिल किया जिसमें अमित का निजी स्कोर 51 रनों का रहा नॉट आउट नाबाद रहे।
अटल बिहारी वाजपेई टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक श्रीराम मिश्रा  ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। आज के पहले एवं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद राजेश चतुर्वेदी पालन एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश द्विवेदी  ने किया। तीसरे एवं चौथे मैच के मुख्य अतिथि सर्व समाज के अध्यक्ष संजय शाह  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी उमेश चतुर्वेदी लालन  विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में रोमांचक मैच खेला गया खिलाड़ियों का स्वागत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर फील्ड के कोच पार्थ संजय शर्मा आलोक गौतम प्रिंस सिंह शुभम यादव सनी वर्मा मनोज मिश्रा राज शर्मा विजय तिवारी नरेंद्र कुमार पांडे अजय पांडे राकेश पटवारी शैलेश शास्त्री नगर मंत्री विजय दुबे भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी ‘नीलू’ एवं टीम के मैनेजर कोच खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *