पंचायत चुनाव में प्रारूप 4 में दाखिल होंगे नामांकन पत्र
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में पंचायतराज संस्थाओं का निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम तथा द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्र 13 दिसम्बर से दाखिल किए जाएंगे। जिला पंचायत के वार्डों के लिए नामांकन पत्र जिला स्तर पर तथा जनपद के वार्डों के लिए नामांकन पत्र जनपद स्तर पर निर्धारित स्थलों में दाखिल होंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पद के लिए जनपद मुख्यालय सहित 47 क्लस्टरों में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 4 में दाखिल होंगे। नामांकन पत्र के साथ पंच पद के उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र देना होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य तथा सरपंच पद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन पत्र के प्रारूप में अपना पूरा नाम, पता, मतदाता सूची में दर्ज स्थान का विवरण, देना आवश्यक होगा। उम्मीदवार के साथ उसके प्रस्तावक का नाम पता तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज होने का विवरण देना आवश्यक है। नामांकन पत्र में उम्मीदवार को जन्मतिथि, आरक्षित वर्ग का होने पर जाति, मतपत्र पर मुद्रित होने वाले नाम का हिन्दी तथा अंग्रेजी में अंकन करना एवं मोबाइल नम्बर देना आवश्यक होगा।
नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 31‘क’ के अनुसार अपराधिक पूर्व वृत्त देनदारियों, आस्तियों, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षित वर्ग का होने पर जाति प्रमाण पत्र, प्रतिभूति जमा की रसीद, विद्युत कंपनी से बकाया न होने संबंधी अदेय प्रमाण पत्र तथा मध्यप्रदेश पंचायतराज ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 36 के अनुसार जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत से बकाया न होने संबंधी अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष दाखिल होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्ति ही कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित स्थलों में अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रिटर्निंग ऑफीसर उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्र प्रतिदिन निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 13 दिसंबर को
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में मतदान दलों के अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने जनपद पंचायत वार मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर दी गई है। इनमें कॉलेज प्रोफेसरों को सामान्य मास्टर ट्रेनर के साथ तकनीकी अधिकारियों को ईवीएम मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। सभी विकासखंडवार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स 13 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में अपने आवंटित विकासखंड में मतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
जिला स्तर पर डॉ बीके गुप्ता, डॉ नवीन कुमार, डॉ अनुरागवर्धन पांडेय के साथ बीएल बागरी, संजय गुप्ता, आरके हरदहा जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स बनाए गए हैं। इसी प्रकार जनपद सोहावल में 6-6, नागौद में 6-6, उचेहरा में 5-5, मैहर में 7-7, रामपुर बघेलान में 6-6, अमरपाटन में 5-5, रामनगर में 4-4 और मझगवां में 7-7 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। इनमें एक-एक मास्टर ट्रेनर्स ईवीएम की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी देंगे। रिजर्व में 2-2 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।