Thursday , April 17 2025
Breaking News

Satna: ग्रामीण कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी चयन परीक्षा संपन्न,  तीन परीक्षा केन्द्रों में 864 अभ्यर्थी हुये शामिल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) परीक्षा 2020 जिले में शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में संपन्न हुई। जिसमें 1440 अभ्यर्थियों की विरुद्ध 864 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 576 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा केन्द्र में प्रथम पाली की परीक्षा में 114 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 111 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 89 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना केन्द्र में प्रथम पाली की परीक्षा में 87 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 43 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 59 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 71 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना केन्द्र में प्रथम पाली की परीक्षा में 249 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 141 अभ्यर्थी अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 244 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 146 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

पावर हाउस एवं सब्जी मंडी से निकलने वाले फीडर अंतर्गत क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने बताया कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 12 दिसम्बर को पावर हाउस एवं सब्जी मंडी सब स्टेशन से निकलने वाले समस्त 33/11 के.व्ही फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। फीडर अंतर्गत पुष्करणी पार्क, रीवा रोड, खेरमाई रोड, जगतदेव तालाब रोड, पन्नी लाल चौक, हनुमान चौक, पुष्पराज कॉलोनी, सर्किट हाउस चौक, नगर निगम कार्यालय, टिकुरिया टोला, बांस नाका, आदर्श नगर, पानी टंकी चौराहा, कंवर राम एवं संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *