Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna:  उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य 29 नवंबर से 15 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता द्वारा उपार्जन केन्द्रों खरीदी स्थल में परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर तहसील नागौद के 2 तथा मैहर, कोटर, रघुराजनगर एवं अमरपाटन के एक-एक उपार्जन केन्द्र के खरीदी स्थल शामिल हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील नागौद अंतर्गत मां शेरावाली स्व-सहायता समूह आमतारा बंडी के खरीदी स्थल भाजीखेरा के स्थान पर नोनगरा ओपेन कैप को नवीन खरीदी स्थल, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा के खरीदी स्थल सेमरवारा के स्थान पर ओम साईं वेयर हाउस बारापत्थर, मैहर अंतर्गत शारदा विपणन सहकारी संस्था मर्यादित मंडी मैहर के खरीदी स्थल नादन के स्थान पर विमला वेयर हाउस, कोटर अंतर्गत रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान (द्वितीय केन्द्र) के खरीदी स्थल चूंद तिहाई के स्थान पर ओपेन कैप लखनवाह, रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सितपुरा के खरीदी स्थल भवर के स्थान पर ओपेन कैप रेउरा तथा तहसील अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था ओबरी के खरीदी स्थल सीता वेयरहाउस के स्थान पर अनंत वेयरहाउस को नवीन खरीदी स्थल बनाया गया है।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 6 अतिरिक्त केन्द्र बनाये गये

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 6 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा तहसील नागौद में 2, कोठी में 2 तथा अमरपाटन और रामनगर में एक-एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील नागौद में सेवा सहकारी समिति मढ़ीकला, सेवा सहकारी संस्था चंदकुईया, कोठी में राधा स्व-सहायता समूह ग्राम तुर्री, सेवा सहकारी संस्था कोठी, अमरपाटन में सेवा सहकारी समिति मगराज तथा तहसील रामनगर में सेवा सहकारी समिति गुलवार गुजारा (द्वितीय केन्द्र) में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य किया जायेगा। निर्धारित उपार्जन संस्थायें एफएक्यू के अनुरुप ही उपार्जन कार्य संपादित करेंगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *