शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश में सफाई का संस्कार अब किस तरह नागरिकों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में पैठ बना रहा है, इसका एक ताजा उदाहरण शहडोल जिले में देखने को मिला। यहां तंबाकू खाकर थाना परिसर को गंदा करने वाले गोहपारू थाना क्षेत्र के चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दंडित करते हुए लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को भी थाना परिसरों में गंदगी बर्दाश्त न किए जाने को लेकर चेतावनी दी है। लाइन अटैच किए जाने वालों में सब इंस्पेक्टर नंदकुमार कछवाहा, एएसआइ दिनेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक प्यारे लाल सिंह शामिल हैं।
भ्रमण के दौरान कई बार लगा चुके हैं फटकार
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने जिले के थानों का निरीक्षण करते समय कई बार जहां- जहां गंदगी मिली वहां के थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई थी। एसपी जिले के सभी थानों में भी इसी तरह की साफ-सफाई चाहते हैं।
इनका कहना है
जिले के सभी थाना परिसर स्वच्छ हों, साफ सुथरे हों। इतना पैसा खर्च कर थानों को बेहतर स्थिति में तैयार किया गया और यदि हमारे ही लोग इस तरह परिसरों को गंदा करेंगे तो फिर कार्रवाई तो की जाएगी।
– अवधेश गोस्वामी, एसपी शहडोल