Thursday , April 17 2025
Breaking News

Police Ccommissioner System: मकरंद देऊस्‍कर ने संभाली भोपाल पुलिस कमिश्‍नर की जिम्‍मेदारी

MP: police commissioner system makrand deoskar took over the responsibility of bhopal police commissioner: digi desk/BHN/भोपाल/ भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के पुलिस अधिकारी मकरंद देऊस्कर ने भोपाल का पहले पुलिस आयुक्त बनने के बाद शुक्रवार शाम अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार लेने के बाद उन्‍होंने राजधानी में पदस्थ पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त किया।

मकरंद देऊस्कर लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। वे पुलिस के गुप्तचर विभाग में डीआइजी और फिर बाद में आइजी का कार्य देख रहे थे। उनके अच्छे कार्य को देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम सचिवालय में बुला लिया था। तब से वह वहां पर पदस्थ थे।

27 नवंबर 1972 को जन्‍मे देउस्‍कर 1997 बैच के अधिकारी हैं। वे बड़वानी के साथ ही होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, ग्‍वालियर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्‍हें सीएम शिवराज सिंह चौहान के विश्‍वस्‍त अधिकारियों में गिना जाता है।

वह होशंगाबाद , जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक रहे हैं। उन्‍होंने अपने कार्यकाल में सभी जगह काफी अच्छा कार्य किया था। पुलिस विभाग में उन्‍हें सख्‍त अधिकारी के रूप में देख जाता है। इसका ही लाभ उन्‍हें पुलिस आयुक्त बनने में मिला।

आज शाम भोपाल के पूर्व एडीजी साईं मनोहर ने कमिश्नर मकरंद देउकर को चार्ज सौंपा। इस दौरान एसीपी इरशाद वली सहित पुलिस के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में मकरंंद देउस्कर ने कहा भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्‍होंने कहा कि राजधानी भोपाल में पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं अब भोपाल कंट्रोल रूम पुलिस कमिश्नर कार्यालय हो गया है।

About rishi pandit

Check Also

हमें हरे रंग से परेशानी नहीं, पर कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे: धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री

रतलाम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से जातिगत भेदभाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *