Thursday , April 17 2025
Breaking News

Indore: देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं हरिनारायण चारी मिश्रा, मिली इंदौर पुलिस कमिश्नर की कमान 

Indore police commissioner system harinarayan chari mishra is one of the top police officers of the country: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर के पहले पुलिस कमिश्‍नर बने हरिनारायण चारी मिश्रा की गिनती देश के शीर्ष पुलिस अध‍िकारियों में की जाती है। तीन दिसंबर 1975 को जन्‍मे मिश्रा 2003 बैच के मध्‍य प्रदेश कैडर के सीनियर आइपीएस अधिकारी हैं। वे इंदौर के डीआइजी भी रह चुके हैं। महिला थाने में देश की पहली महिला स्‍वावलंबी डेस्‍क की स्‍थापना कर शोहरत पा चुके हरिनारायण चारी खरगोन डीआइजी भी रहे। वे इंदौर एएसपी रहने के साथ ही महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके हैं।

उल्‍लेखनीय है कि महिला स्‍वावलंबी डेस्‍क के माध्‍यम से पीड़‍ित और शोषित महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाने का कार्य किया जाता है। कोरोना काल में मिश्रा की भूमिका उल्‍लेखनीय रही। उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मिश्रा का तबादला पहले भोपाल पुलिस मुख्यालय करने के बाद खरगोन डीआईजी के तौर पर कर दिया गया था। लेकिन, जब मध्‍य प्रदेश में फ‍िर शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार बनी तो मिश्रा को फ‍िर से इंदौर की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

मूलत बिहार के सिवान जिले के निवासी हरिनारायण चारी इतिहास में स्‍नातकोत्‍तर उपाधि प्राप्‍त हैं। जबलपुर पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्‍होंने आत्‍महत्‍या के मामलों को रोकने के लिए संजीवनी हेल्‍पलाइन आरंभ की और काफी प्रशंसा पाई। हरिनारायण चारी मिश्रा देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर में पहली पदस्थापना के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से भी सम्मानित हो चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी और यातायात में नवाचार को लेकर देश में इंदौर को नम्बर वन चुना गया था।

खंडवा और ग्‍वालियर के साथ नक्‍सल प्रभावित बालाघाट जिले में अपनी कार्यप्रणाली के लिए चर्चित रहे मिश्रा के नाम नक्‍सलियों के सफाए के साथ एनकाउंटर भी दर्ज हैं। कई नक्‍सली उनके समक्ष समर्पण कर समाज की मुख्‍यधारा में लौटे। गुंडा विरोधी अभियान से भी मिश्रा को खासी प्रसिद्धि मिली। खंडवा में पुलिस अधीक्षक रहे हरिनारायण चारी मिश्रा ने धार्मिक उन्माद की घटनाओं पर लगाई थी। राज्‍य सरकार ने इसके लिए उन्हें इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्‍मानित किया है। राज्‍य शासन ने इंदौर के पहले पुलिस कमिश्‍नर के रूप में उनकी काबिलियत पर फ‍िर भरोसा किया है। वे दुर्गम सेवा पदक के साथ ही आंतरिक‍ सुरक्षा सेवा पदक से भी सम्‍मानित हो चुके हैं। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को इंदौर ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने गुलदस्‍ता भेंट‍ कर बधाई दी।

About rishi pandit

Check Also

हमें हरे रंग से परेशानी नहीं, पर कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे: धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री

रतलाम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से जातिगत भेदभाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *