Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna:प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा 8 दिसंबर को, परीक्षा के लिये अधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) परीक्षा सतना जिले में बुधवार 8 दिसम्बर को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। सतना जिले के निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में 698 परीक्षार्थी दो शिफ्ट में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा देंगे। पीएटी परीक्षा के सफल संपादन के लिये परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव ने सोमवार को ब्रीफिंग बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिले के दो परीक्षा केन्द्रों में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा एवं आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना में संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी।
कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिये केन्द्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर राजेश शाही को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया। इसी प्रकार विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस के लिये डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव को प्रशासनिक आब्जर्वर एवं प्रोफेसर डॉ हरिओम अग्रवाल और डॉ देवेश कुमार अग्रवाल को आब्जर्वर बनाया गया है। आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के लिये तहसीलदार बीके मिश्रा को प्रशासनिक आब्जर्वर एवं प्रोफेसर डॉ प्रमोद चमड़िया और डॉ भास्कर चौरसिया को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त गये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिनांक को परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को

जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। पूरे भारत में झण्डा दिवस भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने, सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी ने जिला सैनिक बोर्ड कि ओर से अनुरोध किया है कि जिले के निवासी आज के दिन शहीद सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को आदर प्रकट करें।

समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन

उप संचालक सहकारिता विभाग ने बताया है कि जिले में सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने हेतु संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। समितियों के पंजीयन हेतु विभागीय ऑनलाईन पोर्टल icmis.mp.gov.in पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने हेतु आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। लॉग इन क्रिएट करने हेतु आधार से लिंक मोबाईल नंबर प्रविष्ट कर ओटीपी सत्यापन होगा।
प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड निर्मित करेगा। तत्पश्चात आवेदक का लॉगिन निर्मित हो जायेगा। अंश पूंजी का मूल्य दर्ज करके प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर तदर्थ कमेटी नामांकित कर दस्तावेज अपलोड कर अंशों का मूल्य एवं सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेगा। आधार नंबर से वर्चुअल आईडी जनरेट होगा और आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा।
सहकारिता विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जायेगी। पंजीयन पोर्टल पर आवेदन मान्य होने पर पोर्टल से ही पंजीयन प्रमाण-पत्र जनरेट होगा। जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *