Saturday , May 18 2024
Breaking News

MP: रीवा संभाग में अब तक लगाई गईं कोरोना वैक्सीन की 7203168 डोज- कमिश्नर अनिल सुचारी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा संभाग के सभी जिलों में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। संभाग में एक दिसम्बर तक कोरोना वैक्सीन के 72 लाख 3 हजार 168 टीके लगाए जा चुके हैं। इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि रीवा संभाग में एक दिसम्बर तक रीवा जिले में 28 लाख 7 हजार 438 टीके लगाए गए हैं। इसमें प्रथम डोज 16 लाख 63 हजार 158 व्यक्तियों को दी गई है जो अनुमानित जनसंख्या का 94.5 प्रतिशत है। रीवा जिले में 11 लाख 44 हजार 280 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई हैं। यह अनुमानित जनसंख्या का 68.8 प्रतिशत है।

कमिश्नर श्री सुचारी ने बताया कि सतना जिले में एक दिसम्बर तक कुल 24 लाख 34 हजार 645 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 15 लाख 50 हजार 432 व्यक्तियों को प्रथम डोज के टीके लगे हैं, जो अनुमानित जनसंख्या का 88 प्रतिशत है। इसी तरह 8 लाख 84 हजार 213 व्यक्तियों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए हैं। सीधी जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 लाख 70 हजार 17 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें प्रथम डोज के टीके 6 लाख 93 हजार 117 व्यक्तियों को तथा 4 लाख 78 हजार 843 व्यक्तियों को दोनों डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। सिंगरौली जिले में कुल 12 लाख 67 हजार 912 डोज लगाई गई हैं। इनमें से 7 लाख 94 हजार 185 को प्रथम डोज तथा 4 लाख 73 हजार 727 को दोनों डोज के टीके लगाए जा चुके हैं।

कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान प्रत्येक बुधवार को

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में विगत चार कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता को देखते हुये 25 दिसंबर 2021 तक समस्त पात्र नागरिको को द्वितीय डोज की वैक्सीन पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। द्वितीय डोज की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिये सभी विभागों के समन्वय से माह दिसंबर 2021 के प्रत्येक बुधवार (8, 15 एवं 22 दिसंबर) को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत द्वितीय डोज की शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 11 माहों में प्रशासन के प्रयास एवं जनभागीदारी से प्रदेश में 5.11 करोड़ प्रथम डोज तथा 3.64 करोड़ द्वितीय डोज कुल 8.76 करोड़ डोज का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

निःशुल्क कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 4 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में

जिला चिकित्सालय सतना में निःशुल्क कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन 4 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। कृष्णा कैंसर अस्पताल भोपाल के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार एमडी, डीएम (मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट) और डॉ योगेश्वर शुक्ला एमएस डीएनबी मुंबई (पूर्व कैंसर सर्जन एम्स) द्वारा मरीजों का परीक्षण और परामर्श शिविर में किया जायेगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल नंबर 9826785023 और 9131747994 पर संपर्क किया जा सकता है।

4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर एसके गुप्ता ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के अनुसार दुआरी रीवा निवासी रामपती साकेत को बहन की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *