सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल चित्रकूट में 4 दिसंबर शनिवार को आयोजित अमावास्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने शांति, कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। प्रत्येक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को मेला ड्यूटी के दौरान सहयोग प्रदान करने दो-दो पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 जोन में विभक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार प्रथम जोन (प्रदक्षिणा द्वारा राम मोहल्ला) में प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोड़, द्वितीय जोन (प्राचीन मंदिर) में प्रभारी तहसीलदार अखिलेश शर्मा, तृतीय जोन (मेला कंट्रोल रुम) में नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, चतुर्थ जोन (भरत घाट) में नायब तहसीलदार अजीत तिवारी, पंचम जोन (हनुमान धारा) में राजस्व निरीक्षक डॉ सुदामा प्रसाद, षष्टम् जोन (गुप्त गोदावरी) में राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला एवं सप्तम जोन (सती अनुसुइया) में राजस्व निरीक्षक रामकुमार रावत की नियुक्ति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में की गई है। अष्टम जोन (पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) के लिए पटवारी रावेन्द्र सिंह एवं आशीष सिंह को नियुक्त किया गया है।
जिला जनगणना समन्वय समिति गठित
गृह सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सफल संचालन एवं पयवेक्षण के लिये जिला जनगणना समन्वय समिति गठित की गई है। कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क विभाग सदस्य होगें। समिति में जिला जनगणना अधिकारी एवं अपर कलेक्टर संयोजक होगें।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 4 दिसंबर को
कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में 4 दिसंबर 2021 को दोपहर 2 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, रेवन्यू एकांउट सिस्टम अंतर्गत पोर्टल पर पटवारियों द्वारा दर्ज वसूली, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों एवं अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े के एजेण्डे पर चर्चा की जायेगी। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नजूल अधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।