सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर 3 दिसंबर को जिले भर में दिव्यांग जनों की विविध सामर्थ्य प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा पतेरी के स्नेह सदन स्पेशल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम में स्नेह सदन स्पेशल स्कूल एवं प्रेम सदन स्कूल कोठी के लगभग 100 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, चित्रकला, गायन-वादन जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह एवं स्नेह सदन विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जैस्सी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिव्यांग विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यूडीआईडी कार्ड मंचासीन अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। उप संचालक श्री सिंह ने बताया कि दिव्यांग जनों को प्रदाय किए जा रहे यूडीआईडी कार्ड योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेने आधार कार्ड की तरह ही उपयोगी होते हैं।
दिव्यांगजनों की खेल प्रतियोगिता अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने दौड़, लम्बींकूद, कुर्सी दौड में हिस्सा लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गयान, समूह गायन, चित्रकला, रंगोली आदि विधियों में मनमोहक प्रस्तु्ति दी गई। विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्नेह सदन पतेरी एवं प्रेम सदन कोठी के छात्रों द्वारा अतिथियों का सुदंर वेशभूषा के साथ बैण्ड-बाजा द्वारा स्वागत रहा। दिव्यांग दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी उप संचालक श्री सिंह द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर छात्रों को विश्व दिव्यांग दिवस आयोजित किये जाने की सार्थकता एवं लक्ष्य पर विस्तृत जानकारी देते हुये विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम का संचालन के.के शुक्ला एवं देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, स्नेह सदन की प्रेसीडेंट अनामिका मिश्रा, खेलकूद प्रभारी चेतना सिंह, फादर जोजी, प्रेमसदन कोठी की प्राचार्य अन्ना मरिया, शिक्षिका विभा सिंह, अलका सिंह बघेल, पंकज उरमलिया, समाजसेवी पंकज उदयन वासु, उमाशंकर गौतम, अरूणेश पाण्डेय, मोतीलाल साकेत, गणेश कुशवाहा, पुण्यवती गुप्ता, सुमित खरे, आरपी चौधरी, रामभुवन शुक्ला, बाबूलाल नापित सहित दिव्यांगजन, शिक्षक, शिक्षिकायें एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
मैराथन दौड़ 5 दिसंबर को, वाहनों के लिये किया गया रुट डायवर्ट
पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर क्रीडा गतिविधियों एवं युवाओ को अवसर प्रदान करने 5 दिसंबर 2021 को प्रातः 5 बजे से 10 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना मे 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़, 10 किमी की युवा दौड़ एवं 5 किमी की अमृत दौड़ आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोठी मोड़ से रीवा रोड माधवगढ़ नदी पुल तक का ट्रैफिक बंद कर दिया जायेगा।
ट्रैफिक इंचार्ज अनिमा तिर्की ने बताया कि रविवार को 6 बजे से 9 बजे तक रीवा से नागौद व चित्रकूट की तरफ जाने वाली बसे बरदाडीह मुख्त्यारगंज के रास्ते रेलवे फाटक होते हुए बगहा निकलेगी। चित्रकूट वाली बसे चित्रकूट चली जायेगी एवं नागौद जाने वाली बसे कोठी तिराहा से होते हुए नागौद जायेगी। पन्ना से रीवा की तरफ जाने बाली बसे भी बगहा मुख्त्यारगंज होते हुए बायपास रुट से रीवा की तरफ जायेगी। जिन बसो को नही जाना है वह 02 घण्टे बिलम्ब से चलेगी। सतना बस स्टैण्ड से रीवा जाने वाली बसे बिरला होते हुए बदखर बाईपास से रीवा जाएंगी। सतना बस स्टैण्ड से नागौद चित्रकूट जाने वाली बसे बस स्टैण्ड के पीछे से भरहुत मुख्त्यारगंज के रास्ते बगहा निकलेंगी। चित्रकूट वाली बसे चित्रकूट चली जायेगी एवं नागौद जाने वाली बसे कोठी तिराहा से होते हुए नागौद जायेगी। सोहावल से कोतवाली जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गढिया टोला से न्यायालय रोड होते हुए पुल के नीचे से रेलवे रोड से होकर सिटी कोतवाली की ओर आयेंगे।