Thursday , April 17 2025
Breaking News

SATNA: शासकीय आईटीआई में मनाया गया एनसीसी कैडेट कोर स्थापना दिवस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक संस्थान सतना में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्राचार्य द्वारा एनसीसी ध्वज फहराया गया और एनसीसी सॉन्ग गाया गया। इसके पश्चात सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई।

रैली के पश्चात एनसीसी यूनिट ने चंद्राश्रय वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। वृद्धाश्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा श्रमदान करते हुए परिसर की साफ-सफाई की गई और उपस्थित वृद्धजनों को खाद्य सामग्री एवं फल-भोजन भी वितरण किया गया। गौरतलब है कि प्रति वर्ष नवंबर माह के चतुर्थ रविवार को पूरे भारतवर्ष में एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

एनसीसी का आधारभूत सिद्धांत है कि वह देश के युवाओं को इस तरह प्रशिक्षित करे कि बड़ी संख्या में योग्य और उत्साहित मानव संसाधन विकसित हो, जिसमें देश का नेतृत्व करने की सम्पूर्ण क्षमताएँ हो। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एनसीसी यूनिट के एनओ लेफ्टिनेंट रविशंकर पांडेय द्वारा किया गया।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *