Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये 103 केन्द्रों का निर्धारण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 103 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा तहसील रामपुर बघेलान में 18, मैहर में 15, उचेहरा में 13, अमरपाटन में 12, नागौद में 12, रामनगर में 10, मझगवां में 6, रघुराजनगर में 6, बिरसिंहपुर में 5, कोटर में 4 एवं कोठी में 2 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील रामपुर बघेलान में महराज कंगालदास महिला स्व-सहायता समूह, मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर, रूपा महिला स्वम सहायता समूह ग्राम चोरमारी, कुशवाहा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम नेमुआ, सविनम महिल स्व-सहायता समूह ग्राम पंचायत खम्हारिया, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह गजिगवा, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह ग्राम देवमउ दलदल, साई महिला स्व-सहायता समूह रामनगर, सेवा सहकारी संस्था दैवरी चोरहटा, जमुना, ओबरी,सेवा सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर, सेवा सहकारी समिति मर्या. कृष्णगढ, बकिया बैलो, डेगरहट, सेवा सहकारी समिति सोनौरा (गुडहरू), सरांय, दलदल, मैहर में सेवा सहकारी समिति सोनवारी, सेवा सहकारी समिति अमदरा, सेवा सहकारी समिति जरियारी, शारदा विपणन सह. संस्था मर्या. मैहर मन्डी, सेवा सहकारी समिति पकरिया, सेवा सहकारी संस्था लटागांव, सेवा सहकारी समिति मगरौरा, सेवा सहकारी समिति कुसेड़ी, सेवा सहकारी समिति बदेरा, सेवा सहकारी संस्था तिघरा, सेवा सह. समित बेरमा, सेवा सहकारी समिति भदनपुर, आमातारा, झुकेही एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बराखुर्द, उचेहरा में ओम शांति स्व-सहायता लोहरौरा, इन्दिरा गांधी महिला स्व-सहायता समूह चोरहटा, कुशवाहा महिला स्व-सहायता समूह इटमाकला, सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी, सेवा सह. संस्था तुसगवा (परसमनिया), सहकारी विपणन संस्था मर्या. उचेहरा मंडी, सेवा सहकारी समिति मर्या. पतौरा, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा, सेवा सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर, सेवा सहकारी समिति भटनवारा, सेवा सहकारी संस्था लगरगंवा, सेवा सहकारी समिति मर्या. पिथौराबाद एवं सेवा सहकारी समिति इचौल को धान उर्पाजन केन्द्र बनाया गया है।

इसी प्रकार अमरपाटन में विकास स्व-सहायता समूह मझगंवा, सतना सरदार पटेल स्व-सहायता समूह ग्राम बछरा, इंद्रा स्व सहायता समूह जगदीशपुर देवरी, प्रियंका स्व-सहायता समूह बिगौडी, बजरंग महिला स्व-सहायता समूह अहिरगांव, सेवा सहकारी समिति ओबरा, सहकारी विपणन संस्था मर्या अमरपाटन मंडी, सेवा सहकारी संस्था ताला, सेवा सहकारी समिति रामगढ़, त्योंधरा नं 2, त्योधरी एवं ललितपुर, नागौद में सेवा सहकारी समिति सुरदहा, कन्हैया स्व-सहायता समूह कोडर, अर्चना महिला स्व-सहायता समूह अमकुई, सेवा सहकारी समिति पनगरा, सेवा सहकारी संस्था रौंड़, दुरेहा, डाम्हा, सेवा सहकारी समिति अमकुई, हरदुआ, नागौद बारापत्थर एवं पतवारा, रामनगर में सेवा सहकारी समिति गोरसरी, दुर्गा स्व-सहायता समूह चोरखरी, शिव शक्ति आजी0 स्व-सहायता समूह गोरसरी, जानकी महिला स्व-सहायता समूह सरिया, सेवा सहकारी समिति जसो, बड़वार, गंजास, लदबद, सेवा सहकारी संस्था रामनगर, मसमासी एवं सेवा सहकारी समिति मर्या. गोविन्दपुर, मझगवां में सरस्वती मां महिला स्व-सहायता समूह कारीगोही, अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा, बडेदेव स्व-सहायता समूह ग्राम मुकात, सेवा सहकारी संस्था मुडखोहा, नयागावं चित्रकूट एवं हिरौंदी,रघुराजनगर में लक्ष्मी स्व-सहायता समूह डांडीटोला, संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान, जन सेवक स्व सहायता समूह ग्राम डगडीहा, सेवा सहकारी समिति माधवगढ़, क्षेत्रीय सहकारी विपणन संस्था मर्या० सतना मंडी, सेवा सहकारी समिति सकरिया, बिरसिंहपुर में इंदिरा गांधी स्व-सहायता समूह जमुआनी, विपणन सहकारी समिति मर्या मझगवां, सेवा सहकारी संस्था बिरसिंहपुर, शुकवाह एवं बैरहना(हरिहरपुर), कोटर में रागनी स्व-सहायता समूह अबेर, शारदा महिला स्व-सहायता समूह रजरवार, कामतानाथ जी कृषक प्रोडूसर कंपनी लि ग्राम अबेर, रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान तथा कोठी में मां दुर्गा स्व-सहायता समूह किटहा, सेवा सह.समिति मर्या. बरहना पोस्ट मौहार शामिल हैं।

 जिला स्तरीय उर्पाजन समिति गठित

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के दौरान आने वाली कठिनाईयों, उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, स्कंध की गणवत्ता, पर्यवेक्षण तथा उपार्जन नीति के अंतर्गत आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार अग्रणी जिला प्रबंधक, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उपायुक्त या सहायक आयुक्त सहकारी संस्थायें, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सचिव कृषि उपज मंडी सतना सदस्य होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *