Thursday , April 17 2025
Breaking News

MP: प्रोफेसर भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने रविवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक आचार्य प्रोफेसर भरत मिश्रा को कुलपति पद पर नियुक्ति प्रदान की है। कुलाधिपति श्री पटेल ने प्रो भरत मिश्रा को 4 वर्ष की कालावधि के लिए कुलपति बनाया है। यह आदेश प्रो मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रो मिश्रा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य के साथ-साथ आईटी सेल के प्रमुख, सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक भी है। जनवरी 1992 से लगातार उच्च शिक्षा के छेत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्यापन, अनुसंधान और प्रशासनिक कार्या के सफलता पूर्ण संचालन का अनुभव है। प्रो मिश्रा को भौतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री व गैर पारंपरिक ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी में अनुसंधान का विशिष्ट अनुभव है। विश्वविद्यालय अध्यापन के क्षेत्र में नवाचार के हिमायती प्रो मिश्रा को व्याख्यान, शिक्षण, अनुसंधान के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग भी किये हैं।

सीमावर्ती इलाकों में धान के अवैध विक्रय की रोकथाम के लिए दल गठित

कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले के सीमावर्ती इलाकों में पड़ोसी राज्यों से अवैधानिक रुप से उपार्जन केन्द्र पर आने वाली धान के अवैध विक्रय को रोकने दल गठित किया गया है। यह दल खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन अवधि 29 नवंबर से 15 जनवरी 2022 तक अवैध विक्रय को रोकने आवश्यक कार्यवाही संपादित करेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दल में विकासखंड नागौद एवं मझगवां अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद एवं मझगवां, तहसीलदार नागौद एवं मझगवां, सचिव और अतिरिक्त सचिव कृषि उपज मंडी सतना एवं नागौद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नागौद एवं मझगवां तथा क्षेत्रीय सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विकासखंड नागौद एवं मझगवां को शामिल किया गया है। गठित दल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद धीरेन्द्र सिंह एवं मझगवां पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में उर्पाजन अवधि के दौरान अवैध विक्रय की रोकथाम के लिए सघन पर्यवेक्षण अभियान चलाकर संलिप्त पाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करेगा।

औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की जानकारी अविलंब प्रस्तुत करें

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के समस्त औद्योगिक संस्थानों से संस्थान में नियोजित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड वैक्सीन के दोनो डोज वैक्सीनेटेड होने का प्रमाण पत्र महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में 25 नवंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन कुछ औद्योगिक संस्थानों द्वारा इस संबंध की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा समस्त औद्योगिक संस्थानों को पुनः सूचित किया गया है कि अतिशीघ्र अपने संस्थान के कोविड वैक्सीनेटेड हो चुके अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी अविलंब प्रस्तुत करें। जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित संस्थान के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *