Monday , May 20 2024
Breaking News

MP: 91 लाख की शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों से कराई गई मुक्त

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में बुधवार को जिले के पसान नगरपालिका अंतर्गत एक और अमरकंटक में दो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई, यहां की शासकीय भूमि पर काबिज लोगों के मकान गिराए गए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस का अमला मौजूद रहा। तीन स्थानों पर हुई कार्रवाई में 7 एकड़ 996 डिसमिल कुल कीमत 91 लाख 14 हजार 880 रुपए की शासकीय जमीन थी।

अमरकंटक में 23 लाख की जमीन हुई मुक्त

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्रांतर्गत आराजी नम्बर 94/1 क रकबा 1.473 हेक्टेयर भूमि मध्यप्रदेश शासन नजूल दर्ज है। उक्त आराजी खसरा नम्बर के अंश भाग 85 गुणे 50 वर्गफीट 0.04 एकड़ पर तन्द्रा राय पिता स्व. बी.के. राय वार्ड नं. 5 कपिलधारा रोड अमरकंटक के एक अवैध निर्माण को मुक्त कराया गया है। शासकीय गाइडलाइन के अनुसार मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य 51 हजार 200 रुपये है। इसी तरह अमरकंटक वार्ड नं. 6 धुम्माघाटी में नगर परिषद अमरकंटक के आराजी खसरा नम्बर 133 रकबा 9.105 हेक्टेयर के अंश भाग 80 गुणे 50 वर्गफीट 1.456 एकड़ पर अवैध तरीके से बने शैलेन्द्र गिरी सरस्वती पिता गणपती सिंह के अवैध मकान निर्माण को हटाया गया है जिसका शासकीय गाईडलाईन के अनुसार मूल्य 18 लाख 63 हजार 680 रुपये है। अमरकंटक क्षेत्र में की गई शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई अनुविभागीय दण्डाधिकारी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार, पटवारी, नगरीय निकाय अमरकंटक के सीएमओ व थाना प्रभारी अमरकंटक की पूरी टीम द्वारा की गई।

पसान मेंमकान को किया गया जमींदोज

अनूपपुर तहसील अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र पसान थाना भालूमाड़ा के वार्ड नं. 16 दफाई नं. 2 निवासी दिनेश पिता स्व. दशरथ सिंह द्वारा ग्राम पसान स्थित आराजी खसरा नम्बर 1075 रकबा 9.006 हेक्टेयर के अंशभाग रकबा 2.405 हेक्टेयर भूमि 6 एकड़ की भूमि एवं निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। मुक्त कराई गई भूमि की शासकीय गाईडलाईन के अनुसार मूल्य 72 लाख रुपये है। यह कार्रवाई अनुविभागीय दण्डाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में तहसीलदार,नायब तहसीलदार, नगरीय निकाय पसान तथा थाना भालूमाड़ा की पूरी टीम द्वारा की गई।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *