Sunday , April 28 2024
Breaking News

कलेक्टर ने दिये विकासखंडवार वैक्सीनेशन के लक्ष्य, 2 दिनों में एक लाख डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कोविड-19 के 24 और 25 नवंबर को जिले में आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महा-अभियान की विकासखंडवार तैयार सूक्ष्म कार्य योजना की समीक्षा कर विकासखंडवार लक्ष्य दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन 2 दिनों में कम से कम एक लाख डोज वैक्सीनेशन कराया जाए।
विकासखंडवार वैक्सीनेशन के लक्ष्य अनुसार विकासखंड अमरपाटन, मैहर, नागौद, सोहावल सतना शहरीय को 18-18 हजार डोज वैक्सीनेशन, मझगवां को 15 हजार, रामपुर बघेलान को 16 हजार, रामनगर और उचेहरा को 8-8 हजार वैक्सीनेशन डोज का लक्ष्य 2 दिनों के लिए दिया गया है। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने वैक्सीनेशन महा-अभियान में सेकंड डोज ड्यू वाले हितग्राहियों को विशेष फोकस कर टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिले के 382 टीकाकरण सत्रो में अब तक कुल 2 लाख 94 हजार 755 डबल डोज के हितग्राही ड्यू हो रहे हैं। इनमें अमरपाटन विकासखंड के 43 वैक्सीनेशन सेंटर के 38 हजार 720, मैहर के 41 टीकाकरण केंद्रों के 34 हजार 287, मझगवां के 28 केंद्रों के 26 हजार 39, नागौद के 39 टीकाकरण केंद्रों के 40 हजार 685, रामनगर के 28 केंद्रों के 16 हजार 261, रामपुर बघेलान के 57 टीकाकरण केंद्रों के 37 हजार 157, सोहावल सतना शहर के 109 केंद्रों के 76 हजार 771 और उचेहरा के 37 टीकाकरण केंद्रों के 14 हजार 835 डबल डोज ड्यू के हितग्राही हैं।

विकासखंड उचेहरा में 34 और सोहावल में 50 टीकाकरण केन्द्र बनेंगे

कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में 24 और 25 नवंबर को टीकाकरण महा-अभियान चलाया जाएगा। वैक्सीनेशन महा-अभियान अंतर्गत 24 नवंबर को विकासखंड उचेहरा में 34 टीकाकरण सत्र में 5 हजार 850 एवं सोहावल में 50 टीकाकरण सत्र में 6 हजार डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार 25 नवंबर को विकासखंड उचेहरा में 34 टीकाकरण सत्र में 4 हजार 200 एवं सोहावल में 50 टीकाकरण सत्र में 4 हजार डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान अंतर्गत विकासखंड उचेहरा में पंचायत भवन अमदरी, अटरा, मानिकपुर, भर्री, गोवरांव कला, पोंड़ी, श्याम नगर, पोंड़ी गरादा, इचौल, करही कला, उरदना, भटनवारा, बड़खेरा, गुढुआ, लगरगवां, मौहार, लोहरौरा, पतौरा, तिघरापाठा, गढ़ौत, सखौंहाखुर्द, गुढ़ा, पिपरिया, आलमपुर, अकहा, बिहटा, पिपरीकला, खूझा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलगढ़ी, बाबूपुर, परसमनिया, शासकीय स्कूल कोरवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा एवं शासकीय गांधी प्राथमिक शाला उचेहरा क्रमांक-2 में कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार विकासखंड सोहावल अंतर्गत सीएसचसी कोठी, पीएचसी सोहावल, रैगांव, माधवगढ़, कुआं, डगडीहा, घूरडांग, नैना, कंचनपुर, उदयसागर, भैंसवार, सुसवार, मौहार, भवर, रम्पुरा, उजरौंधा, टीकर, खनगढ़, गांधीग्राम, बराकला, डेहुटा, मनकहरी, तूमिन, खम्हरिया, चूना भट्ठा, करही कोठार, रेवरा फार्म, सोहावल, सौहौला, डिलौरी, शहपुरा, बरहा, ओढ़की, हड़खार, गड़रा पवई, कटिया, मांद, खजुरहरा, रामस्थान, बारीकला, नीमी, फुटौंधा, बम्हौरी, सोहास, नैना प्लाट, बठिया खुर्द, कैमा कोठार एवं टिकुरी कोठार शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *