Friday , May 16 2025
Breaking News

Chhatarpur: खजुराहो से मुंबई के लिए सीधी रेल सुविधा 28 से शुरू होगी

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उत्तर मध्य रेलवे ने छतरपुर जिले के लिए एक नई रेल सुविधा दी है। अब छतरपुर और खजुराहो से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रयागराज से 28 नवंबर से शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

हर रविवार को जहां यह ट्रेन प्रयागराज से मुंबई तक का फेरा करेगी, वहीं हर सोमवार को एक दूसरी सुपर फास्ट ट्रेन मुंबई से प्रयागराज लौटेगी। इन ट्रेनों के फेरों से कम से कम एक दर्जन शहरों को लाभ होगा। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 01903 सुपर फास्ट खजुराहो से मुंबई के लिए जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ 01904 हर सोमवार को मुंबई से रवाना होगी। इन टे्‌नों में स्लीपर के दो डिब्बे, जनरल के 11 डिब्बे सहित एसी डिब्बों को मिलाकर कुल 22 कोच होंगे। इस नई रेल सुविधा के रूप में मुंबई एक्सप्रेस सुपर फास्ट का टाइम टेबल की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह ट्रेन हर रविवार को खजुराहो से रात 11.5 बजे रवाना होकर 12.15 बजे छतरपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 5.55 पर भोपाल, शाम 4.58 पर नासिक, शाम 7.47 पर कल्याण स्टेशन और रात 8.50 बजे पनवेल स्टेशन मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन के द्वारा 1511 किमी की दूरी 27 घंटे 25 मिनट में पूरी की जाएगी।

यह ट्रेन 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसी तरह दूसरी तरफ से यह ट्रेन सोमवार को रात 10.30 बजे मुंबई से रवाना होगी जो एक दिन बाद शाम 7.35 बजे छतरपुर और रात 9.25 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इस ट्रेन से छतरपुर और खजुराहो के रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद, नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, मुंबई जैसे शहर सीधे जुड़ जाएंगे। इसी तरह 28 नवंबर से एक बार फिर खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन प्रारंभ हो जाएगी जिससे राजस्थान तक की यात्रा आसान होगी।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *