सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने बैंक के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को एडीआर भवन में प्रि-सिटिंग संपन्न हुई। सचिव श्री तिवारी द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के अधिकाधिक प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराये जाने के संबंध में बैंक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई शिवानंद साहा, लीड बैंक मैनेजर एपी सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के अरुण कुमार पटेल, कैनरा बैंक के मनीष कुमार, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के विनोद कुमार यादव, करुणेश अरोरा, राजेश चतर्वेदी, श्रीकांत शुक्ला, रमाकांत शुक्ला सहित बैंक अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
तीन नायब तहसीलदारों के प्रभार में परिवर्तन
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसील रामपुर बघेलान में पदस्थ नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा को आगामी आदेश तक तहसील बिरसिंहपुर के प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपा है। श्री शर्मा को प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपे जाने के फलस्वरूप तहसील बिरसिंहपुर में प्रभारी तहसीलदार के रूप पदस्थ नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी को कार्य मुक्त करते हुए पूर्व अनुसार कोटर तहसीलदार का कार्यभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार राजस्व विभाग के आदेशानुसार जिला सीधी से सतना स्थानांतरण पर आए नायब तहसीदार हिमांशु शुक्ला को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसील रामपुर बघेलान के वृत्त छिबौरा एवं चोरहटा का कार्यभार सौंपा गया है।
दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना का भी योगदान
जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सतना में मतदाता जागरूकता अभियान में जिला संगठक अधिकारी डॉ. क्रांति मिश्रा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को फार्म नंबर 6 भरवाकर बीएलओ के पास जमा करवाएं एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वोटर आईडी बनवाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भास्कर चौरसिया एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वयंसेवक हिमांशु द्विवेदी, अतुल पांडेय, योगेश कुशवाहा, उत्तम द्विवेदी, राहुल रैकवार, ज्योति, अर्पिता दाहिया, सिंधु स्कूल सतना एवं भरहुत नगर के बी.एल.ओ राम सुफल सोनी उपस्थित रहे।