Saturday , May 17 2025
Breaking News

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री  रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन प्रवास के दौरान सोमवार को अमरपाटन स्टेडियम में शिवम क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन समोराह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर एकेडमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विजय पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एकेडमी के खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार क्रिकेट एकेडमियों की स्थापना होने से स्थानीय स्तर पर भी अब खिलाड़ियों को आसानी से ट्रेनिंग उपलब्ध हो सकेगी। जिससे उनका समुचित विकास होते हुए जिला, संभाग, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेलो में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होने कहा कि कोई भी खेल आसान नहीं होता है। हर खेल खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है तथा खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सभी कठिनाइयों को पार करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करता है। एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए जुनून होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर खिलाड़ी के अंदर आगे बढ़ने का जुनून नहीं होगा तो वह दूसरे खिलाड़ियों से मुकाबला ही नहीं कर पाएगा।

किया एक करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने सोमवार को जनपद पंचायत रामनगर के मर्यादपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जट्टठहा टोला में लगभग एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आपके परिवार का सदस्य होने के नाते अमरपाटन की जनता के दुःख-दर्द मेरे हैं। आपकी जिंदगी खुशहाल और सुखद हो, इसके लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। गौशालाओं तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। धन के अभाव में विकास के किसी काम को रुकने नहीं दिया जायेगा। मध्यप्रदेश की हमारी सरकार ने आपके क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है। अब सरकार की कोशिश है कि कोई भी क्षेत्र सिंचाई और नल जल की सुविधा से वंचित न रहे। गरीबों के कल्याण के बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है। गरीबों के जीवन में आनंद एवं सुख हो, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर 23 नवंबर को अमरपाटन में

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 23 नवंबर को विकासखंड अमरपाटन के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर सिंगरौली म.प्र. द्वारा किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *