Sunday , September 29 2024
Breaking News

ई-कॉमर्स कम्पनियों के खिलाफ कैट का अभियान शुरू

व्यापारियों की मदद के लिए कैट का अपना पोर्टल लांच
अपने नजदीकी दुकानदार को प्रमोट कीजिये : ज्ञानेन्द्र

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान प्रारंभ किया है कि भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा लागत से कम मूल्य पर उपलब्ध कराने से एवं हैवी डिस्काउन्टिंग के लालच में छोटा, मंझला और नजदीक का दुकानदार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उसे मदद करने के लिए आज दिनांक 1 नवंबर 2020 को प्रातः 11:00 बजे जागरूकता अभियान की शुरूआत कोठी रोड स्थित होटल शिवम से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि कमलेश पटेल, चंद्रशेखर अग्रवाल, रामअवतार चमडिया, धनश्याम सोनी, संदीप जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने की। एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक पवन मलिक ने किया।
कमलेश पटेल ने कहा है कि हम सभी व्यापारी भी कहीं ना कहीं ग्राहक हैं। हमारे परिवार के सभी लोग ग्राहक हैं और हम हैवी डिस्काउन्टिंग के चक्कर में अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों के जाल में फंसते जा रहे हैं, जिसके कारण हमारा पारंपरिक व्यवसाय कमजोर हो रहा है। हम सबका दायित्व है कि हम अपने नजदीकी दुकानदार को प्रमोट करें और तीन पीढ़ियों से जिन दुकानदारों से हमारा रिश्ता है, उनसे सामान खरीदें। कपडा़ एसो. के सचिव संदीप जैन ने बढते आन लाइन व्यापार चिंता जाहिर की।
किराना संघ अध्यक्ष रामअवतार चमडिया ने बताया कि बाजार युवा वर्ग के हाथ है। अपने अपने घर के बच्चों पर ध्यान देने की बात कही।
अशोक दौलतानी ने कहा कि दीपावली की रौनक इन्हीं स्थानीय व्यापारियों कि दिए-झालर लगाने से है। हर तीज-त्यौहार पर यही व्यापारी चंदा देते हैं। गणेश मूर्ति की स्थापना, नवदुर्गा महोत्सव, रामलीला का आयोजन सभी इन्हीं दुकानदारों के सहयोग से होता है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक राष्ट्रीय अभियान के अंग बनकर अपने नजदीकी परंपरागत दुकानदार की मदद करें। अपने गांव अपने शहर की वस्तुओं का ही उपयोग करें, स्थानीय बनी वस्तुए खरीदें। चन्दशेखर अग्रवाल ने कहा कि अपनों के लिए अपनो से माल खरीदें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, सराफा संघ सतना, मोबाइल एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, सतना स्टेशनरी एसोसिएशन, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, पालिका बाजार एसोसिएशन, सेनेटरी टाइल्स एसोसिएशन, सनमाइका प्लाईवुड एसोसिएशन, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ, स्वदेशी जागरण मंच के ज्ञानेंद्र मिश्रा, कमलेश पटेल, अशोक दौलतानी, चंद्रशेखर अग्रवाल, रामअवतार चमडिया, संदीप जैन, घनश्याम दास सोनी, पवन मलिक, संदीप मंगल, प्रदीप खिलवानी, विनय त्रिपाठी, राजेश अग्रवाल, जे पी शर्मा, पायल गर्ग, शैल गुप्ता, जितेंद्र साबनानी, मोहित पुरी, उमेश सोनी, विजय वाधवानी, अंकित पटनहा, दिलीप आहूजा, सुशील मंघनानी, अजय कलवानी, पवन कापडी़, धर्मेंद्र सेन, ऋषिराज सिंह, लवकुश सोनी, मुकेश नागदेव, हीरानंद वतनानी, उमाशंकर कुशवाहा, प्रयाग सिंह, आदि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *