सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की संपन्न हुई बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में स्वीकृत 123 गौशालाओं में 49 गौशालाएं पूर्ण हो गई हैं। शेष प्रगतिरत 74 गौशालओं का निर्माण शीघ्र पूरा कर गौ संरक्षण और गौशालाओं के प्रबंधन में जिले को मॉडल बनाएं। इसके अलावा संचालित गौशालाओं के गोबर का वैज्ञानिक प्रयोग करने की योजना, गोबर गैस प्लांट स्थापित करने में समाज को जोड़ने के प्रयास किए जाएं। इस मौके पर विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने जिले की गौशालाओं को एक मॉडल बनाने, चारा-भूसा बैंक बनाने, दूसरे प्रांतो से आने वाले गौवंश को रोकने का हल निकालने तथा गौवंश से खेती को बचाने के विशेष प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्होनें केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कर सभी पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिले में कृषि उत्पाद, डेयरी उत्पादन, औषधि वनोपज, फूड प्रोसेसिंग के लिए लोंगो को प्रेरित करने के प्रयास करें। उन्होने जिले में रोजगार एवं कृषि मेलों का आयोजन करने तथा जिले में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के प्रयास करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले में 6 लाख 93 हजार 493 आयुष्मान गोल्डन कार्ड, अब तक इस योजना में 8 हजार 85 लोंगो को लाभ दिया गया है। कोविड-19 टीकाकरण के तहत जिले में अब तक 21 लाख 1 हजार 925 डोज टीकाकरण किया गया है। जिसमें 91.21 प्रतिशत प्रथम डोज के हितग्राही और 33.54 प्रतिशत द्वितीय डोज के हितग्राहियों का कवरेज किया गया है। स्मार्ट सिटी की समीक्षा में बताया गया कि 131 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत के 16 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं। जबकि 268 करोड़ रूपए लागत के 21 प्रोजेक्ट प्रगतिरत हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फेज-2 के तहत 35 हजार 758 हितग्राहियों को ई-केवायसी जारी की गई है तथा 32 हजार 93 कनेक्शन स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2016-17 से अब तक 86 हजार 140 आवास जिले में स्वीकृत किए गए है। जिनमें से अब तक 64 हजार 134 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगर निगम सतना में बीएलसी घटक के अंतर्गत स्वीकृत 3719 आवासों में 2872 आवास कंप्लीट कर लिए गए है। इसी प्रकार नगर पालिका मैहर, नगर परिषद चित्रकूट, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, कोठी, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोटर और न्यू रामनगर में स्वीकृत आवासें में से 4 हजार 803 आवास पूर्ण किए गए हैं।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना, बरगी नहर, निर्माणाधीन माइक्रो सिचाई योजनाओं, पुनरीक्षित बरगी व्यपवर्तन परियोजना, स्लीमनाबाद टनल, स्मार्ट सिटी सतना, मिनी स्मार्ट सिटी मैहर एवं चित्रकूट, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-75 सतना-बेला मार्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), किसान सम्मान निधि, कोविड वैक्सीनेशन, मनरेगा, गौशाला निर्माण, सुदूर संपर्क एप्रोच रोड, जल संसाधन की निर्माणाधीन योजनाओं, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, बाणसागर नहर, पुरवा नहर, फ्लाई ओव्हर एवं मेडीकल कॉलेज के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। फ्लाई ओव्हर की निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2021 तक तथा मेडीकल कॉलेज की निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य मई 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने की संभावना है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। विधायक नागेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह ने भी अपने सुझाव बैठक में दिए।