सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खान मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड की संचालित खानों एवं इसके आस-पास के गॉवों में 16 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। गुरुवार के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय खान नियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो जबलपुर पुखराज नेणिवाल, प्रेसीडेंट टेक्निकल मनीष सिंह, एवीपी माइंस मनोज सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुखराज नेणिवाल ने कहा कि निरोगी काया सबसे बड़ा धन है। स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छता सबसे बड़ी आवश्यकता है इसलिए जहां हम रहते हैं वहां स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को स्वस्थ रखें। कार्यक्रम में मनीष सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है इसलिए अपने माइंस क्षेत्र एवं कारखाना क्षेत्र को स्वच्छ रखें। स्वच्छता से ज्यादा कार्य होता है एवं उस कार्य को करने में मन भी लगता है। मनोज सिंह ने कहा कि हमारे चारो ओर जो पर्यावरण है उसको स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपने आसपास तथा माइंस एरिया एवं आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
प्रिज्म सीमेंट में खान स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के एजीएम जनसंपर्क एवं सीएसआर देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ एवं उत्तरदायित्वपूर्ण खनन एवं खानों में जीरो वेस्ट खनन शामिल है। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से खान कामगारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने, खनन क्षेत्रों के आसपास वृक्षारोपण, श्रमदान के जरिये पर्यावरण और लोगों का जीवन बेहतर बनाने तथा स्थानीय समुदाय को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड प्रयासरत है। इन्होंने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़े में खान परिसर, प्रशासनिक भवन, रहवासी कॉलोनी, स्कूल, चिकित्सालय तथा आस-पास के ग्राम पंचायतों में स्वछता अभियान चलाया जायेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम में खान एवं खनन क्षेत्र से जुड़े के कामगार तथा स्थानीय समुदाय से अपील की गई है कि वे खानों और खनन क्षेत्रों के साथ-साथ आस-पास के रिहायशी क्षेत्रों में पूर्ण सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने में अधिक से अधिक योगदान करें। आयोजित कार्यक्रम में सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम स्वच्छ, स्वस्थ और श्रेष्ठ भारत का स्वप्न साकार कर सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम में सीएस पंड़ित, डीके सिंह, चंदन भट्टाचार्य, एसएस राय, कौशिक दास, एसबी साहू, सुनील उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।