सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 17 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, एवं आईटीआई उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में आयसर मोटर्स कंपनी द्वारा पीथमुपर जिला धार में एवं सुजुकी मोटर्स कंपनी द्वारा गुजरात में मशीन ऑपरेटर पद लिये आवेदकों को चयनित किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।
श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 तथा 30 नवम्बर तक
शासन द्वारा बीड़ी श्रमिकों, खदानों में काम करने वाले श्रमिकों तथा अन्य पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए श्रमिकों के बच्चों के कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक के लिए 250 रुपए छात्रवृत्ति तथा गणवेश की राशि दी जाती है। एक वर्ष के लिए अधिकतम 15 हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ पात्र छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कालॅरशिप पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवम्बर तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा सकते हैं।
इस संबंध में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों के पात्र बच्चे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज करें। पोर्टल पर छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारियां तथा आवश्यक अभिलेख दर्ज करना आवश्यक है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज करने के लिए शिक्षण संस्था के प्राचार्य अथवा छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी से संपर्क करें। संस्था से सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।
मोटराईज्ड ट्रायसायकिल रिपेयरिंग शिविर 16 और 17 नवंबर को
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की मोटराईज्ड ट्रायसायकिल की रिपयेरिंग के लिए 16 और 17 नवंबर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिविल लाईन सतना में शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें क्षेत्रानुसार चयनित दिव्यांगजनों की मोटराईज्ड ट्रायसायकिल, बैट्री, चार्जर एवं अन्य पार्ट्स की रिपेयरिंग की जाएगी। उप संचालक द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक आयुक्त नगर निगम सतना, मुख्य नगर परिषद एवं नगर पालिका अधिकारी एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।