सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा पंचायत निर्वाचन में आर.ओ एवं एआर.ओ की भूमिका, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, निर्वाचन की सूचना एवं आरक्षण, नामांकन की प्रकिया (आईएमएस) एवं ऑनलाइन नॉमिनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर्स, जिला पंचायत के सहायक रिटर्निग ऑफिसर्स,. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) तथा निर्वाचन अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन) उपस्थित रहे।
15 नंवबर को जारी होगा प्रेस रिलीज
वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित मेगा क्रेडिट/कस्टमर आउटरीच के संबंध में इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक भुवनेश्वर मनोज दास द्वारा 15 नवंबर को सायं 4 बजे जनसामान्य को शासन द्वारा संचालित विभिन्न क्रेडिट, बीमा तथा जमा उत्पाद के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस रिलीज जारी किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक ईपी सिंह ने बताया कि इस मौके पर संक्षिप्त कार्यक्रम 15 नवंबर को सायं 4 बजे से सिटी पार्क पन्ना रोड में रखा गया है।
पंच, सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 में पंच और सरपंच पद के निर्वाचन मतपत्र से एवं जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन ईवीएम से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पंचायतों की साधारण सभा की बैठकों हाट-बाजार, मेंलो तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्ण जांच और परीक्षण के उपरांत ईवीएम का विधिवत प्रदर्शन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रचार-प्रसार और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए किसी कर्मचारी को भेजकर ईवीएम स्टोर रुम (स्थानीय निर्वाचन) कलेक्ट्रेट सतना से 2-2 सेट सीयू, बीयू प्राप्त कर लेवे। इसके साथ ही उल्लेखित स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन की कार्यवाही भी कराएं।