सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के दौरान जिले की विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 63 सतना, 64 नागौद, 65 मैहर, 66 अमरपाटन एवं 67 रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्रों पर जहाँ मतदाता अपना वोट (मत) डालते है। इन जगहो पर 13 नवंबर शनिवार, 14 नवंबर रविवार, 20 नवंबर शनिवार एवं 21 नवंबर 2021 रविवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किये जाएंगे। जिसमे संबंधित बी.एल.ओ (बूथ लेबिल आफीसर) संबंधित केन्द्र की मतदाता सूची लेकर मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेंगें। विशेष कैंप में नागरिक यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं। यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो सुधारने हेतु फार्म-8 भर सकेंगे। इसी प्रकार यदि नागरिक की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, तो ऐसे व्यक्ति मतदाता सूची में नाम सम्मलित कराने हेतु फार्म-6 भरकर संबंधित बी.एल.ओ के पास जमा कर सकेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है या जिले से अन्यत्र निवास कर रहा है, तो मतदाता सूची से नाम विलोपित कराये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र-7 भरकर बी.एल.ओ के पास प्रपत्र जमा किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की नागरिकों से अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने नागरिकों से अपील की है कि आयोजित होने वाले विशेष कैंपो में उपस्थित होकर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाएं। इसके अतिरिक्त नया वोटर कार्ड या नया नाम मतदाता सूची में सम्मलित कराने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अथवा जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी (01/01/2022 को 18 वर्ष का होना चाहिए) तथा घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी साथ में अवश्य लेकर जाएं।
फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक शनिवार को
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन एक नवंबर 2021 को विहित स्थानो में कराया जा चुका है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के परिपालन में 13 नवंबर 2021 को अपरान्ह 4 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 63 सतना, 64 नागौद, 65 मैहर, 66 अमरपाटन और 67 रामपुर बघेलान को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष कैम्पों का भ्रमण करें एसडीओ, तहसीलदार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के तहत 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक प्रारूप नामावली में आपत्ति-दावे प्राप्त किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार इस कार्य हेतु 13 एवं 14 नवंबर तथा 20 और 21 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, तहसीलदारों को इन विशेष कैंपों के दौरान अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
दावे-आपत्तियां प्राप्त करने जिले की विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान में 13 एवं 14 नवंबर तथा 20 एवं 21 नवंबर को विशेष शिविर लगेंगे। इसी तरह उप निर्वाचन वाले विधानसभा क्षेत्र रैगांव में विशेष कैंप 20 एवं 21 नवंबर तथा 11 एवं 12 दिसंबर को आयोजित होंगे। इन विशेष कैंपों में प्राप्त होने वाले प्रारूप-6 प्रारूप-7, प्रारूप-8 एवं प्रारूप-8‘क’ के प्राप्त आवेदन पत्रों की तिथिवार जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर भेजने को कहा गया है।