Sunday , June 16 2024
Breaking News

जिले में अब इंडेन एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग इस नंबर पर

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ आम जनता के सामान्य कामकाज में आधुनिक संचार सुविधाओं का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। एलपीजी गैस की बुकिंग घर बैठे हो जाती है। इण्डेन कंपनी की एलपीजी गैस की बुकिंग के लिये यूनिक मोबाइल नम्बर 7718955555 जारी किया गया है। सतना जिले ही नहीं पूरे देश में अब इसी नम्बर पर इण्डेन गैस की बुकिंग की जायेगी। यह व्यवस्था आगामी एक नवम्बर 2020 से लागू की जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब इण्डेन एलपीजी गैस की बुकिंग ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर से निर्धारित मोबाइल नम्बर 7718955555 पर होगी। पंजीकृत मोबाइल नम्बर वाले ग्राहकों को उनके मोबाइल नम्बर पर 16 अंकों के आईवीआरएस उपभोक्ता आईडी की सूचना दी जायेगी। यह आईडी इण्डेन एलपीजी चालान तथा गैस के कार्ड पर दर्ज रहता है। ग्राहक द्वारा उपभोक्ता आईडी की पुष्टि करने के बाद रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जायेगी। जिन ग्राहकों के मोबाइल नम्बर इण्डेन गैस कंपनी में दर्ज नहीं हैं उन्हें पहली बार कॉल करते समय अपने मोबाइल का पंजीयन कराकर 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करना होगी। उपभोक्ता आईडी की शुरूआत 7 अंक से होगी। इसकी पुष्टि होने के बाद एलपीजी रिफिल की बुकिंग स्वीकार की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: मैहर विधायक की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न

सतना/मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आज मैहर सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *