Thursday , December 26 2024
Breaking News

Satna: मैहर में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, 20 गिरफ्तार, एसडीओपी हिमाली सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने जुआरियों को दबोचा 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर थाना पुलिस द्वारा एसडीओपी हिमाली सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विद्याधर पांडे द्वारा अपने पुलिस बल के साथ रविवार देर रात पुरानी बस्ती स्थित कि राजघराने किला परिसर में जुआ फड़ में छापामार कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ग्राम उदयपुर एवं सराय मोहल्ला में मुखबिर की सूचना पर छापा डालकर कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इन जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 27 हजार 158 रुपये जब्त किए गए हैं।

ये आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों में शाहिद खान पिता ताहिर खान निवासी पुरानी बस्ती मैहर, मोहम्मद लल्लू पिता महबूब शाह निवासी पुरानी बस्ती मैहर, मोहम्मद मोनू मुसलमान पिता मोहम्मद अयूब निवासी घंटाघर मैहर, महेंद्र भारतीय पिता गोविंद भारतीय निवासी रंगलाल चौक मैहर, अनमोल तलवार पिता अरुण तलवार निवासी बस स्टैंड मैहर, रवि कोल पिता रामपाल कोल निवासी कुटाई थाना मैहर, रामू को पिता रामकुमार कोल निवासी कुटाई थाना मैहर, अमित सिंह पिता उमेश सिंह निवासी सराय मोहल्ला मैहर, धरम कोल पिता बबुआ कोल निवासी सराय मोहल्ला थाना मैहर, शारदा कोल पिता बलवंता कोल निवासी सराय मोहल्ला थाना मैहर, आकाश तलवार पिता अरुण तलवार निवासी सिंधी कॉलोनी मैहर, ललित चेतवानी पिता लालचंद चेतवानी निवासी सक्सेना कॉलोनी थाना मैहर, मोहम्मद नियाज खान पिता मोहम्मद हुसैन खान निवासी कटरा बाजार मैहर, चंदन कुशवाहा पिता शिव कुमार कछवाहा निवासी रंगलाल चौक मैहर, राहुल उर्फ जग्गा चौधरी पिता गुलजार चौधरी निवासी सराय मोहल्ला थाना मैहर, शिवम चौधरी पिता रामजस चौधरी निवासी बीडी कॉलोनी मैहर, अजय सिंह पिता श्याम सिंह निवासी हरदुआ, विष्णु सेन पिता सतीश जैन निवासी सतना रोड मैहर, महेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह निवासी हरदुआ मैहर, भारत चौधरी पिता राम कुमार चौधरी निवासी हरदुआ थाना मैहर शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *