Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उपचुनाव: निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने जोनल मजिस्ट्रेट एवं ईव्हीएम ट्रेनर्स नियुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया दायित्वों का प्रशिक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 में विधि सम्यक, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान सम्पन्न कराने की दृष्टि से संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को 9 जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं एक ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए है। इन जोनल मजिस्ट्रेट एवं ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स के कार्य दायित्व का प्रशिक्षण गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केके पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर बीके गुप्ता, डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी सुरेश जादव भी उपस्थित थी।
नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट और ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर को उनके कार्य दायित्व तथा ईव्हीएम संचालन संहित स्वंतत्र, विधि-सम्यक, शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रशिक्षण में दी गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये जिन 9 नोडल मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किये गये हैं, उनमें शिवराजपुर जोन में तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट एवं बेल इंजीनियर जयप्रकाश गौतम को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, सिंहपुर जोन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर बैक को जोनल मजिस्ट्रेट एवं बेल इंजीनियर विशाल ठाकुर को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, सेमरवारा में जिला खनिज अधिकारी एसएस बघेल को जोनल मजिस्ट्रेट एवं महेन्द्र कुमार पारधी को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, सितपुरा में संभागीय परियोजना यंत्री भरतलाल चौरसिया को जोनल मजिस्ट्रेट एवं राजीव लोचन त्रिपाठी को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, सोहावल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश कुमार पाण्डेय को जोनल मजिस्ट्रेट एवं अजय कुमार खरे को को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, रैगांव में कार्यपालन यंत्री अश्वनी जैसवाल को जोनल मजिस्ट्रेट एवं स्वपनिल पाण्डेय को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, कोठी में महाप्रबंधक उद्योग आर0के0 सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट एवं अतुल सिंह को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स, भैंसवार में जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को जोनल मजिस्ट्रेट एवं हेमन्त तिवारी को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स तथा भरजुना जोन में अनुविभागीय अधिकारी प्रभाशंकर त्रिपाठी को को जोनल मजिस्ट्रेट एवं राजा भईया सिंह को ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।

मतगणना स्थल के बाहर मोबाइल सुरक्षित रखने 4 कर्मचारी तैनात

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना सख्त प्रतिबंधित किया गया है। इस प्रकार मतगणना के दिन किसी व्यक्ति के मतगणना स्थल पर मोबाइल के साथ आने पर उसका मोबाइल प्रवेश गेट के पूर्व बाहर ही रखवा लिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन में 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना कार्य के स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में ऐसे मोबाइल जमा करने के लिये प्रकोष्ठ बनाने के निर्देश दिये हैं। जिसमें चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों तथा उनके एजेन्टों के मोबाइल फोन गेट के बाहर ही लेकर संबंधितों के नाम एवं मोबाइल नम्बर पर स्टीकर चस्पा कर टब/डिब्बे में सुरक्षित जमा कराए जाएंगे। इस कार्य के लिये चन्द्रकुमार मिश्रा अमीन, राजबहादुर कुशवाहा भृत्य, नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी सहायक ग्रेड 3 एवं योगेन्द्र तिवारी भृत्य को तैनात किया गया है।

मतगणना दिवस पर विद्युत आपूर्ति सतत बनाए रखने के निर्देश

विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन की मतगणना 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में होगी। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति एवं प्रवाह को सतत बनाये रखने अधीक्षण यंत्री म0प्र0 विद्युत वितरण कंपनी लिमि. प्रेमनगर और अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी शाखा) सतना को निर्देश दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि अधीनस्थ संबंधित अधिकारियोंॅ, कर्मचारियों को निर्देशित करें कि मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति बनाए रखना सुनिश्चित करें। इस कार्य में संलग्न कर्मचारी पासपोर्ट साइर्ज की फोटो कक्ष क्रमांक एफ-19 में 30 अक्टूबर तक जमा कराएं।

मतगणना समाप्ति उपरांत सीलिंग कार्य हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन में 2 नवम्बर को मतगणना समाप्ति उपरांत बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीप्ैट एवं अन्य गोपनीय लिफाफों की सीलिंग कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्य हेतु तहसीलदार ईश्वर प्रधान को सहायक नोडल अधिकारी तथा 20 सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो कक्ष क्रमांक एफ 19 में 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

वाहनों में जीपीएस लगाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतदान दिवस को उपयोग होने वाले वाहनों में वैंडर के माध्यम से जीपीएस लगाए जाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया है। इस कार्य हेतु प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख आरएन पांडेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता हेतु प्रशिक्षक रितुराज रूसिया, पटवारी यज्ञनारायण शुक्ला एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर निशा विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

तृतीय व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर 8 अभ्यर्थियों को नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के परिपालन में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को मतदान से पूर्व कम से कम 3 बार निर्वाचन व्यय लेखा अवलोकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की समक्ष में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे ने निरीक्षण रोस्टर निर्धारित कर सभी अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 32 में निर्धारित तिथिवार एजेंट या स्वयं उपस्थित होकर लेखा परीक्षण कराने का अनुरोध किया था। रोस्टर कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता पुष्पेन्द्र बागरी, सैनिक समाज पार्टी के राजा भैया कोरी, निर्दलीय राम गरीब चौधरी, निर्दलीय कल्पना वर्मा, समाजवादी पार्टी के धीरेन्द्र सिंह धीरू, निर्दलीय डॉ राजेन्द्र कुमार वर्मा, निर्दलीय बच्चा सिसोदिया निर्दलीय दद्दू प्रसाद अहिरवार द्वारा अपना दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण नहीं कराए जाने पर अवगत कराया गया है कि भारत निवा्रचन आयोग के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अनुसार लेखा निरीक्षण एवं व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण कराते हुए व्यय लेखा पंजी एवं बिल बाउचर की छाया प्रति दो प्रतियों में 24 घंटे के अंदर जबाब सहित उपलब्ध कराने का नोटिस जारी किया गया है।

काउंटर में सुचारू आपूर्ति के लिये 10 कर्मचारी तैनात

विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिए चुनाव सामग्री वितरण 29 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से एवं मतदान पश्चात सामग्री की वापसी 30 अक्टूबर को देर शाम से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने चुनाव सामग्री वितरण-वापसी कार्य में निर्धारित काउन्टरों पर सामग्री की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक ग्रेड-3 सुखविन्द गुप्ता, भोला प्रसाद सेन, भृत्य रामसजीवन कोल, राजकुमार कोल, अमृतलाल कोल, राममिलन कोल, सतीश कुमार सिंह, उदयशंकर केवट, दीपक पनिक एवं राजकिशोर गर्ग को तैनात किया गया है।

मतगणना आदेश वितरण के लिये कर्मचारी तैनात

विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 की मतगणना 2 नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना पर्यवेक्षक/सहायकों की ड्यूटी आदेश वितरण/टेबिल आवंटित कर उनके कक्ष क्रमांक की जानकारी देने तथा मतगणना कक्षों में जाकर उनकी उपस्थिति लेने हेतु लेखापाल संजय श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड 3 आकाश श्रीवास्तव तथा रिजर्व में सुधीर निगम को तैनात किया गया है।

गणना परिणाम की फोटो प्रति अभ्यर्थियों को प्रदाय करने पटवारी तैनात

विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 की मतगणना 2 नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में प्रातः 8 बजे से की जावेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने प्रारूप 17‘ग’ भाग-2 मतदान केन्द्रवार एवं प्रारूप 20 राउण्डवार गणना परिणाम की फोटो प्रति विधानसभा उप निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय करने हेतु पटवारी अनूप पाण्डेय एवं अजय सिंह को तैनात किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *