Saturday , September 21 2024
Breaking News

Satna: कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने पर अस्पताल में जांच करायें, स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ एक संक्रामक रोग है, जिसकी पहचान शरीर पर चमड़ी के रंग से भिन्न हल्का दाग हो, जिसमें सुन्नपन हो तथा कोई संवेदना न होती हो। उन्होंने कहा कि तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है। ऐसा कोई लक्षण दिखाई देने पर शासकीय अस्पताल में दिखाकर जांच करायें। उन्होंने नागरिकों से आमजन से अपील की है कि यह जांच शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आशा एवं एएनएम को दिखायें, इसका उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त पंचायत आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स से करेंगे चर्चा

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। कलेक्टर देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना और अलीराजपुर वी.सी. में शामिल नहीं होंगे।

अशासकीय विद्यालय की मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर तक

अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों की नवीन मान्यता वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने है। इसके लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। जिन अशासकीय संस्थाओं को नवीन मान्यता वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन किये जाने है। वे संस्थाए एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 15 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा रविवार को ऑनलाइन क्विज

जैव-विविधता धरोहर, संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण आदि विषयों के प्रति जागरूकता के विस्तार के साथ ज्ञानवर्द्धन कराने के मकसद से राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता ऑनलाइन क्विज-2021 का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन mp.mygov.in पर कराकर क्विज में भाग लिया जा सकेगा। यह क्विज पूरे दिन ऑनलाइन होगी। प्रतिभागी सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच किसी भी समय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। क्विज का समय कुल 10 मिनिट का होगा। पंजीयन सह परीक्षा की कुल अवधि 15 मिनिट होगी। प्रतिभागी विद्यालयों और विद्यार्थियों को 4जी नेटवर्क का उपयोग करना जरूरी किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *