अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कम पढ़े लिखे कॉलरी कर्मचारी ने बिजुरी नगर के दो सूदखोरों से आवश्यकता पड़ने पर 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर 50 हजार 2019 में उधार लिया था। ब्याज पर रुपये लेने की आवाज में हर माह रुपये की अदायगी करने के बावजूद सूदखोरों ने एटीएम और चेक बुक के जरिए 20 लाख रुपये हड़प लिए और धमकी दी गई परेशान होकर कालरी से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला राजा ध्रुव गौतम और मोहम्मद शफीक निवासी बिजुरी के विरुद्ध कायम किया है।
यह है मामला
कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी में सूदखोरी पुलिस के अभियान चलाने के बावजूद भी बदस्तूर जारी है।पुरानी शिकायत के बावजूद पुलिस से सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही ना कर समझौता कराने पर ध्यान दे रही है जिससे सूदखोर अपने अवैध कारोबार को अब भी कर रहे हैं। थाना बिजुरी के भुइला निवासी जयपाल पिता मोहन पाव 61 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि राजा ध्रुव गौतम ऊर्जानगर और मोहम्मद शफीक बिजुरी ने एटीएम और चेक बुक से 20 लाख रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करा लिए। रुपये मांगने पर झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जयपाल ने बताया कि वर्ष 2019 में 50 हजार रुपये 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर आवश्यकता पड़ने पर रुपये लिए थे तब एटीएम और चेक बुक रख लिए थे।5 हजार प्रतिमाह दिया जाना था जो अपने वेतन से दे रहा था। जनवरी माह में रिटायर होने पर 35 लाख रुपये मिले थे जो मनेंद्रगढ़ एसबीआई बैंक में जमा थे 6 अप्रैल को 11 लाख रुपये मनेंद्रगढ़ एसबीआइ बैंक पत्नी के साथ जाकर निकाले बैंक के बाहर राजा ध्रुव और मोहम्मद शफीक द्वारा थैले में रखे रुपये छीन कर रख लिए इसी तरह 5 सितंबर को भी करीब 7 लाख रुपये दोनों ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
जयपाल पाव ने बताया कि जुलाई माह में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तब समझौते के तहत 3 लाख दिए थे शेष राशि आज तक नहीं दी। बिजुरी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित राजा ध्रुव गौतम खोवा वाले और मोहम्मद सफीक पिता मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 386 और मध्य प्रदेश श्रणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है लेकिन दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए और आसपास घूमते हुए फरियादी को धमकी दे रहे हैं।बताए गए हैं दोनों बिजुरी में सूदखोरी का कारोबार राजनीतिक संरक्षण में कर रहे हैं।