Wednesday , June 26 2024
Breaking News

इनामी डकैत गौरी यादव गैंग का सदस्य मझगवां से हथियार सहित गिरफ्तार

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत गौरी यादव गैंग का सक्रिय सदस्य जिसके ऊपर 5000 रुपये का इनाम पुलिस ने रखा था वह गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बदमाश रामजी उर्फ भइला यादव को बंदूक एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे दस्यू उन्मूलन अभियान के तहत थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह एवं बरौंधा पुलिस टीम द्वारा डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत गौरी यादव गैंग के सक्रिय सदस्य रामजी उर्फ भइला यादव को डकैत गौरी यादव गैंग के लिए बंदूक लेकर खाना पीना एवं दैनिक उपयोग की सामग्री ले जाते समय ग्राम जिल्लहा जंगल की तलैया थाना मझगवां के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसका पर्दाफाश मंगलवार की दोपहर पुलिस ने पत्रकारवार्ता में किया। एसपी नेे बताया कि आरोपी के पास एक 12 बोर की देशी बंदूक एवं कारतूस तथा खाने पीने की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। बदमाश पर थाना मझगवां में अपराध क्रमांक 111/20 धारा 212, 216 आइपीसी 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एडी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश में किया गया है।

आपराधिक पृष्ठभूमि

आरोपित की रिश्तेदारी ग्राम बिलहरी में होने से एवं डकैत गौरी यादव भी ग्राम बिलहरी का निवासी होने के कारण आरोपी रामजी यादव कई सालों से डकैत गौरी यादव के संपर्क में रहता आया है एवं जब भी जंगल से लगे गांव पडमनिया, साडा, उंचामार, थरपहाड, मलगोसा आदि गांवों मे ठेकेदारों का काम, बीड़ी पत्ती, रोड निर्माण , जंगल विभागों के काम आदि चलने पर यह आरोपी रामजी यादव डकैत गौरी यादव को सूचना देता था तथा अपने क्षेत्र मे बुलाकर उसको खाना पीना देकर संरक्षण देता था तथा ऐसे ठेकेदारों को डरा धमका कर काम बंद करवा कर काम चालू करवाने के एवज में रंगदारी व पैसे वसूल करते थे। इसके खिलाफ मझगवां थाने में आधा दर्ज से ज्यादा मामलों में कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

21 मई को की थी वारदात

उक्त आरोपित रामजी यादव ने गौरी यादव गैंग के साथ मिलकर 21 मई 2020 को ग्राम जिल्लहा में रात करीबन 12-01 बजे सौखीलाल कोरी एवं अन्य दो लोग को पकड़कर जंगल तरफ तालाब में ले जाकर बंदूकों की बट एवं लाठी डंडे से मारपीट किया था तथा बीड़ी पत्ती तुडवाने एवं ठेकेदारी करने के एवज मे 50,000 रुपये की मांग की थी जिस पर थाना मझगवां मे अपराध दर्ज कर पंजीबद्ध किया था। उक्त अपराध में आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *