Wednesday , June 26 2024
Breaking News

तंत्र-मंत्र व पाखंड के नाम पर नाबालिग लड़की को पीटना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। जिले के रामनगर थानान्तर्गत ग्राम नादो में अंधविश्वास व तंत्र-मंत्र के नाम पर नाबालिग बालिका को पंडे द्वारा पिटाई किये जाने का मामला सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंच गया। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस घटना की तीखी निंदा करते हुए जिले के पुलिस प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। सी.एम मुख्यालय में हड़कंप मचने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना को संज्ञान में लेते हुए मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने रामनगर पुलिस को मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके बाद रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तंत्र-मंत्र भूत भगाने के नाम पर नाबालिग बालिका की पिटाई करने वाले आरोपी तांत्रिक ईश्वरदीन गुप्ता को हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक अंधविश्वास के चलते नवरात्रि में लगने वाले चौरों और मेले में कथित तौर भूत-प्रेत भगाने के नाम पर पंडो का चमत्कार देखने सैकड़ों की संख्या में भोले-भाले ग्रामीण पहुंच जाते हैं, और इनके भोलेपन का फायदा पंडे-पुजारी उठाते हैं। इसी सिलसिले में रामनगर थानान्तर्गत नादो गांव में सोमवार को ईश्वरदीन नाम के पंडे ने नाबालिग बालिका को सार्वजनिक तौर पर तंत्र-मंत्र के सहारे भूत भगाने के लिए जम कर पीटा था। इस बीच नाबालिग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद इस बर्बर घटना की तीखी निंदा हुई। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया और उन्होंने ट्वीटर पर घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की किसी भी बेटी पर पाखंड के नाम पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने इस मामले में प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शाम को बालिका को पीटने वाले पाखंडी पंडा ईश्वरदीन को गिरफ्तार कर लिया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *