Thursday , November 28 2024
Breaking News

Satna: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में आयोजित होंगी कई प्रतियोगितायें, 1 से 7 तक चलेंगीं प्रतियोगिता 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इनके माध्यम से विद्यार्थियों तथा आमजनों को वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। इस संबंध में टाइगर सफारी के संचालक संजय रायेखेड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल कालेज एवं अन्य वर्गों के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता के लिये स्थल महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी में निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी 4 अक्टूबर तक अपने नामांकन व्हाइट टाइगर सफारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी। प्रतिभागियों को नामांकन के अनुसार स्थान निर्धारित किया जायेगा। भाग लेने वाले विद्यार्थी को पेंटिंग के लिये पेंट तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के संबंध में नियम एवं शर्तें टाइगर सफारी की वेबसाइट www.whitetigersafari.in पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति अधिक जानकारी के लिये वन रक्षक लोकेश दुबे मोबाइल नम्बर 9407279156 अथवा वन रक्षक नितेन्द्र आर्य के मोबाइल नम्बर 9179303298 पर संपर्क कर सकते हैं।

सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संचालित होगी

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय/निजी अशासकीय महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश नियम, मार्गदर्शी सिद्धांत, अकादमिक कैलेण्डर एवं ऑनलाइन प्रवेश समय-सारणी जारी की गई है।
ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 के तहत सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया एक से 10 अक्टूबर, 2021 तक संचालित रहेंगी। नवीन आवेदकों के लिये एक से 8 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन एवं सत्यापन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित तिथियों में रिक्त सीटों के लिये प्रातः 10 से 12 बजे तक आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं होगा।
विद्यार्थियों को सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण के लिये आवेदन का प्रारूप एम.पी. ऑनलाइन के epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रत्येक महाविद्यालय आवेदन-पत्र का प्रारूप आवेदकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय प्रतिदिन अपरान्ह एक बजे मेरिट लिस्ट तैयार कर नोटिस-बोर्ड पर चस्पा करेंगे और ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनिशिएट करेंगे। प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान अपरान्ह एक बजे से दूसरे दिन प्रातः 11 बजे तक रहेगा। गाँधी जयंती 2 अक्टूबर को छोड़कर शेष अवकाश दिवसों में प्रवेश प्रक्रिया संचालित रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *