Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उप चुनाव : बिना मुद्रक या प्रकाशक के नाम के पोस्टर, पम्पलेट, इश्तहार नही छपेंगे

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन 2021 की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप लागू आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर जिले के समस्त प्रिंटिग प्रेस संचालको एवं प्रिन्टर्स को आगाह किया है कि कोई भी पोस्टर, पम्पलेट, प्ले कार्ड, इश्तहार या परिपत्र ऐसा नही निकाला जाये जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता अंकित नही हो।
रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन 2021 मे राजनैतिक दलो या निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के द्वारा पोस्टर, पम्पलेट, प्ले कार्ड, इश्तहार या परिपत्र मुद्रित कराया जाता है या उनके मुद्रणालय में उपरोक्त या अन्य किसी चुनाव संबंधी प्रचार सामग्री मुद्रित कराई जाती है, तो यह आवश्यक होगा कि मुद्रित सामग्री में मुद्रक प्रकाशक का नाम, पता एवं मुद्रित सामग्री की संख्या का उल्लेख नीचे अनिवार्य रूप से करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने आदेश में बताया है कि यदि ऐसा नही किया जाता है तो प्रकाश मे आने पर संबंधित प्रिंटर्स के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ‘क’ की उपधारा 1 और 2 के उपबंधो मे से किसी का उल्लंघन पाये जाने की दशा मे 6 माह तक की कालावधि का कारावास एवं दो हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जायेगा। साथ ही यह भी आवश्यक होगा कि मुद्रित सामग्री एक-एक प्रति संबंधित रिटर्निग आफीसर को तीन दिन के अंदर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।

वीडियो निगरानी दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र रैगांव के संपूर्ण क्षेत्र के लिये 4 वीडियो निगरानी दल (व्ही0एस0टी0) का गठन कर दिया है।
इसके अनुसार उपयंत्री अनुपम खरे, अतुल पटेल, सहकारिता निरीक्षक एनएल गर्ग, अमित सिंह, उपयंत्री केपी सिंह, अश्वनी सिंह, सहकारिता निरीक्षक धर्मेन्द्र अहिरवार एवं दीपांकर दुबे को वीडियो निगरानी दल में शामिल किया गया है। वीडियो सर्विलांस टीम प्रमुख अपने उप निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील घटनाओ और सार्वजनिक रैलियो की व्यक्तिगत रूप से वीडियोग्राफी कर आयोग द्वारा जिले के लिये नियुक्त वीडियो सर्विलांस टीम के दिशा-निर्देशो पर कार्य करने के लिये उत्तरदायी होगें। वीडियो सर्विलांस टीम प्रमुख के साथ एक वाहन एवं दो पुलिस कर्मी पृथक से उपलब्ध कराये जायेगें।

नियंत्रण कक्ष स्थापित एवं कर्मचारी तैनात

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन और सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला निर्वाचन के कक्ष क्रमांक जी-30 में नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07672-238844 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी कमलेश्वर सिंह को बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक का पाली में मत्स्य निरीक्षक संजय तिवारी, संगणक कमलेश पटेल, भृत्य संतोष पाण्डेय को, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये सहायक ग्रेड-1 रामसेवक प्रजापति, प्रोग्रेसमैन मनोज कुमार वर्मा, भृत्य महेन्द्र शर्मा को तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक के लिये उपयंत्री आरपी पाण्डेय, सहायक ग्रेड-3 लक्ष्मण सिंह एवं भृत्य देवेन्द्र कुमार थापा को नियुक्त किया गया है।

वीडियो अवलोकन टीम गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र रैगांव के लिये दो वीडियो अवलोकन टीम (बी0बी0टी0) का गठन कर दिया है। इसके अनुसार उपयंत्री नारेन्द्र ताम्रकार, पीसीओ नत्थू साहू, सहायक ग्रेड-3, सुशील तिवारी तथा दूसरी टीम में उपयंत्री हिमांशु जायसवाल, पीसीओ अशोक द्विवेदी एवं सहायक ग्रेड-3 पीके मिश्रा को टीम मे शामिल किया गया है। वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी दलो द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो रिकार्डिग मे से इन हाउस सी0डी0 तैयार करेगें और किसी भी बाहरी एजेंसी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजन के लिये सी0डी0 नही सौपेगें। व्यय से संबंधित मामलो और आदर्श आचरण संहिता से संबंधित मामलो की पहचान के लिये वीडियो अवलोकन टीम द्वारा वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्रस्तुत वीडियो सी0डी0 का अवलोकन कर उसी दिन या अगले दिन तक व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट लेखा टीम और सहायक व्यय प्रेक्षक को देना सुनिश्चित करेगें।

उप चुनाव रैगांव के लिये लेखा टीम गठित

विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन 2021 के लिये लेखा टीम (एटी) का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने सहायक पेंशन अधिकारी दीपनारायण मिश्रा, लेखापाल आईटीआई भान सिंह एवं लेखापाल जिला पंचायत बद्री प्रसाद दहायत को लेखा टीम में शामिल किया है। जारी आदेशानुसार लेखा टीम विधानसभा क्षेत्र रैगांव के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये मदों पर कुल व्यय की गणना करेंगे। लेखा टीम रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव कार्यालय में बैठकर निर्वाचन की घोषणा के तुरंत पश्चात संपादित करने के लिये उत्तरदायी होंगे।

उड़नदस्ता (फ्लांइग स्कॉयड) की 5 टीमें रखेंगी नज़र

विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन 2021 के लिये उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्कॉयड) की 5 टीमों का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा उड़नदस्ता टीम प्रभारी उपयंत्री रमाकांत पटेल, सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह दाहिया को, उपयंत्री शेखर सेन को दल प्रमुख, उप निरीक्षक एलपी वर्मा एवं दुगेश सेन, सहाकारिता निरीक्षक विजय मिश्रा को टीम प्रमुख, उन निरीक्षक देवलाल सेन, उमेश पटेल, उपयंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव को दल प्रमुख, उप निरीक्षक सत्रूसूदन माझी, अनिरूद्ध सिंह पटेल को तथा सहकारिता निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव को दल प्रमुख, सहायक उप निरीक्षक पंचरत्न द्विवेदी एवं गणेश नामदेव को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *