Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उपचुनाव:  नाम निर्देशन के पहले और बाद में जनसभा पर रोक, धारा-144 लागू , बिना अनुमति सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, रैली नहीं होंगी 

  • डोर टू डोर अभियान के लिए उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सहित कुल 5 व्यक्तियों की अनुमति 

  • रोड शो प्रतिबंधित, मोटर बाइक, साईकिल रैली आदि की भी परमीशन नहीं

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 के उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार उप चुनाव की

अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी और इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी।

स्वतंत्र, निष्पक्ष और विधि सम्यक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत विधानसभा क्षेत्र रैगांव और सतना जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार जिले की संपूर्ण सीमा में किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, रैली का आयोजन बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैगांव उप चुनाव के नाम निर्देशन के लिए नाम निर्देशन करने से पूर्व और नामांकन दाखिल के बाद जनसभा निषेध रहेगी। जिले में सभी प्रकार के रोड शो प्रतिबंधित किए गए हैं। किसी भी प्रकार के मोटर बाइक, साईकिल रैली आदि की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।

डोर टू डोर अभियान के लिए उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सहित कुल 5 व्यक्तियों की सीमा होगी। नुक्कड़ सभाओं में अधिकतम 50 व्यक्तियों की अनुमति होगी। नुक्कड़ सभा की पूर्व अनुमति भी लेनी होगी। बंद हाल या भवनों में सभाओं के लिए कुल क्षमता का 30 प्रतिशत अथवा अधिकतम 200 लोग ही रह सकेंगे। बाहरी और मैदानी सभाओं के लिए कुल क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा स्टार प्रचारक की सभा के लिए अधिकतम एक हजार व्यक्ति और गैर स्टार प्रचारक के लिए 500 व्यक्ति, जो भी कम हों की अनुमति दी जा सकती है।

विधानसभा उप चुनाव में नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय के परिसर से 100 मीटर की दूरी तक केवल 3 वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए किसी जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। वीडियो वैन से प्रचार के लिए अधिकतम 50 व्यक्तियों की अनुमति होगी। वीडियो वैन की पूर्व अनुमति लेना जरूरी होगा। निर्वाचन समाप्त होने के समय के 72 घंटे पूर्व निर्वाचन मौन अवधि अनिवार्य होगी। सभी सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रम, मेले आदि के आयोजन, जिसमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। केवल विधानसभा क्षेत्र रैगांव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही गतिविधियां अनुमान्य होंगी। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की अवधि अर्थात 4 नवम्बर तक प्रभावशील रहेंगे।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन कार्य के लिये 31 प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जारी आदेशानुसार ईव्हीएम प्रकोष्ठ हेतु डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री अश्वनी कुमार जायसवाल, प्रभारी एनआईसी श्रीमती परमीत कौर को नोडल अधिकारी, मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा प्रकोष्ठ हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, ईव्हीएम सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, निर्वाचन कार्य हेतु कर्मियों की व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम तन्वी हुड्डा, जिला कोषालय अधिकारी डीके द्विवेदी, डीआईओ एनआईसी परमीत कौर, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, निर्वाचन संचालन प्रकोष्ठ हेतु अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता को, नाम निर्देशन हेतु रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रैगांव, तहसीलदार रघुराजनगर, यातायात प्रकोष्ठ हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जोन सेक्टर प्रकोष्ठ हेतु प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख आरएन पाण्डेय, सहायक अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी वर्मा, स्वीप प्लान प्रकोष्ठ हेतु आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद/रघुराजनगर, प्राचार्य डाइट नीरव दीक्षित, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, कम्युनिकेशन/सूचना प्रबंधन प्रकोष्ठ हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर, व्यय लेखा प्रकोष्ठ हेतु जिला पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा, सहायक पेंशन अधिकारी दीपनारायण मिश्रा, चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल प्रकोष्ठ हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, डाक मतपत्र/ईडीसी प्रकोष्ठ हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोठी, ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ हेतु डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ हेतु जिला कोषालय अधिकारी डीके द्विवेदी, चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ हेतु महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह, सहायक अधीक्षक लक्ष्मी वर्मा, अवकाश लेखा प्रकोष्ठ हेतु डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, शिकायत प्रकोष्ठ हेतु अपर कलेक्टर राजेश शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सुविधा पोर्टल प्रकोष्ठ हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद/रघुराजनगर, रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, आईटी/कम्यूटराईजेशन प्रकोष्ठ हेतु एनआईसी प्रभारी परमीत कौर, प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सांख्यिकी प्रकोष्ठ हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह, चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी प्रकोष्ठ हेतु रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, मतगणना स्थल एवं स्ट्रान्ग रूम का चयन प्रकोष्ठ हेतु आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण और विद्युत मंडल, निर्वाचन कर्मियों के मानदेय प्रकोष्ठ हेतु जिला कोषालय अधिकारी, मतगणना प्रकोष्ठ हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, सीलिंग प्रकोष्ठ हेतु रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव, स्वल्पाहार/भोजन व्यवस्था हेतु सहायक खाद्य अधिकारी नागेन्द्र सिंह को तथा आईटी प्रकोष्ठ हेतु जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी, प्रबंधक लोकसेवा ऋतुराज मिश्र एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र सतीश पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के साथ सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *