Madhya Pradesh Politics: digi desk/BHN/ भोपाल/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बाद गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा से मिलने मंगलवार को पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ देर चर्चा हुई। हालांकि, उपचुनाव की घोषणा के बाद हुई इस मुलाकात की अटकलों पर डॉ.सिंह ने यह कहकर विराम लगा दिया कि डॉ.मिश्रा से उनके पारिवारिक संबंध हैं और किसी को रिश्ते निभाने सीखने हो तो उनसे सीखें।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के आवास पर उनसे मुलाकात करने और फिर डॉ.मिश्रा के अजय सिंह के आवास पर जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए आने से यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वे भाजपा में जा सकते हैं।
इसको लेकर उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा था कि मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। विचारधारा पर मतभेद भले हो लेकिन किसी से मनभेद नहीं है। वहीं, कांग्रेस के नेताओं की भाजपा नेताओं से नजदीकी बढ़ने को लेकर डॉ.गोविंद सिंह ने भी कहा कि डॉ.नरोत्तम मिश्रा तो हरफनमौला हैं। उनके सभी दलों के नेताओं से पारिवारिक संबंध हैं। मेरे तो सभी पुराने साथी हैं और सभी से अच्छे संबंध हैं।