Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री ने कोठी में किया 745 निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने एक दिवसीय सतना प्रवास पर  रैगांव से कोठी तक जनदर्शन यात्रा में आमजनों से संवाद किया। कोठी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के 745 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोठी में 15 करोड़ 6 लाख 34 हजार रूपये के 389 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करके शुभारंभ किया। इसमें पीएचई विभाग के 4, नगर पंचायत कोठी के 4, गौशाला निर्माण का एक तथा नवीन पंचायत भवन के 6 निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीसी रोड, पुलिया, चेकडैम तथा अन्य निर्माण कार्यों सहित 5 करोड़ 43 लाख 28 हजार रूपये के 123 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बाउण्ड्रीवाल तथा पेवर ब्लॉक लगाने के 16 कार्यों, जल संवर्धन के 161 कार्यों, स्वच्छता से जुड़े 61 निर्माण कार्यों तथा 13 भवनों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 9 करोड़ 68 लाख 60 हजार रूपये की लागत के 356 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों में दो गौशाला, एक पंचायत भवन, 49 बाउण्ड्रीवाल तथा पेवर ब्लॉक निर्माण एवं 16 स्वच्छता संबंधी निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन के 153 निर्माण कार्यों, सीसी रोड तथा पुलिया निर्माण के 114 कार्यों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये 21 नवीन भवनों का लोकार्पण किया।

द्वितीय चरण में बरहना में भी खोलेंगे सीएम राईज स्कूल

जनदर्शन यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत

मुख्यमंत्री ने बरहना में संवाद करते हुये कहा कि फूलों की वर्षा कर जनदर्शन यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। बरहना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होने कहा कि द्वितीय चरण में बरहना में भी सीएम राइज स्कूल खोला जायेगा। उन्होने ग्राम भटिया में प्राइमरी स्कूल खोलने एवं नवस्ता के तालाब की चौड़ाई बढ़ाने की घोषणा की। रिमझिम फुहारों के बीच सीएम श्री चौहान ने जनदर्शन यात्रा के बीच आने वाले गांवों और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की अनेक सौगाते दीं। ग्राम झाली में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन और सवा-सवा करोड़ की दो सड़कों के निर्माण किये जाने की बात भी कही। ग्राम पंचायत गोरइया में मुख्यमंत्री ने कहा कि पटिहर बांध को पुर्नजीवन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होने ढइयाडग पौंड के गहरीकरण के लिये 15 लाख और प्राथमिक शाला रमपुरा की बाउण्ड्रीवाल बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

दिंदौध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल मिश्रा का श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जायेगी। नैना मोड़ पर जनदर्शन यात्रा के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्य मार्ग से आंगनवाड़ी भटिया बस्ती तक 7 किलोमीटर की पक्की सड़क बनवाने और नैना से पोंड़ी तक पक्की सड़क बनवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। ग्राम मौहार में जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीन टोले छिटिया, भटिया टोला और बहेर को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेगा। उन्होने माध्यमिक शाला भवन के पास नाले पर स्टॉप डैम बनाने 15 लाख की स्वीकृति एवं आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के लिये 7.80 लाख रूपये स्वीकृत किये। छिटिया, भटिया की सड़क सुदूर संपर्क योजना से बनेगी। बढौर में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को सर्वे कर काबिज भूमि का पट्टा और आवास योजना से घर बनाने आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनदर्शन यात्रा का अंतिम पड़ाव नगर परिषद कोठी में रहा। यहां कोठी नगर की गलियों से निकलते हुये मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा का सड़क के दोनो तरफ खड़े नागरिकों, महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *