Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के पंजीयन के लिये 25 केन्द्रों का निर्धारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिले के कृषकों के पंजीयन कार्य कराये जाने के लिये पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा कृषकों के पंजीयन कार्य के लिये उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 24 सेवा सहकारी समितियों एवं एक महिला स्व-सहायता समूह सहित कुल 25 केन्द्र निर्धारित किये गये है। इन निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में कृषक 14 अक्टूबर 2021 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय कार्य दिवसों को छोड़कर) आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर पंजीयन करा सकते हैं।
कलेक्टर द्वारा तहसील अमरपाटन में 5, रामपुर बघेलान में 4, मैहर, बिरसिंहपुर, नागौद एवं रघुराजनगर में 3-3 तथा मझगवां, कोटर रामनगर एवं कोठी में एक-एक पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. भीष्मपुर, सेवा सहकारी संस्था ललितपुर, सेवा सहकारी समिति मर्या. त्योधरा न.-2, विपणन सहकारी समिति मर्या अमरपाटन (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी संस्था ताला (द्वितीय केन्द्र), रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. मनकहरी, सेवा सहकारी संस्था मर्या रामपुर, महराज कंगालदास महिला स्व-सहायता समूह, सेवा सहकारी समिति मर्या. सरांय, मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बठिया, शारदा विपणन सह. संस्था मर्या. मैहर (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी संस्था आमातारा, बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था शुकवाह, सेवा सहकारी संस्था बिरसिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था बैरहना(हरिहरपुर), नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति नागौद बारापत्थर, सेवा सहकारी संस्था डाम्हा, सेवा सहकारी समिति जसो, रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सकरिया, सेवा सहकारी समिति रैगांव, सेवा सहकारी समिति मर्या. भरजुना, मझगवां अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नयागावं चित्रकूट, कोटर अंतर्गत रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बाघेलान (द्वितीय केन्द्र), रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति लदबद तथा तहसील कोठी अंतर्गत सेवा सह.समिति मर्या. बरहना, पोस्ट मौहार (द्वितीय केन्द्र) शामिल है।

रोजगार मेला 24 सितम्बर को मैहर में

जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 24 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय विवेकानंद कॉलेज मैहर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 5वीं, 8वीं 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में द ई.पाई डॉट कॉम रीवा द्वारा फील्ड ऑफीसर, इनोवेटिव सॉल्यूशन्स भोपाल द्वारा फील्ड ऑफीसर, अखण्ड पर्यावरण संस्थान द्वारा ट्रेनीज, लर्नेट एंड गुडवर्कर टेक्नोलॉजी जबलपुर द्वारा ट्रेनीज, प्रगतिशील बायोटेक रीवा द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, फ्लिपकार्ट रीवा द्वारा कोरियर बॉय, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, एडवांस फ्यूचर कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा एजुकेशन कंसलटेंट, अनुसुईया सिक्योरिटी द्वारा सिक्यूरटी गार्ड तथा अर्बन एंड रूरल फायनेंस सर्विस कंपनी द्वारा सेल्स मैनेजर पद के लिये आवेदकों को चयनित किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *