Afghanistan crisis: digi desk/BHN/ अमेरिका ने जब अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया, तो हर जगह यही बात बताई कि अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी उनके देश के हित में है। लेकिन अब खुद अमेरिका की खुफिया एजेंसी दावा कर रही है कि अफगानिस्तान में पनपनेवाले आतंकी साल-दो साल के भीतर ही अमेरिका पर फिर से आतंकी हमला कर सकते हैं।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि आतंकी समूह अल-कायदा (Al-Qaeda) अफगानिस्तान में खुद को फिर से संगठित कर सकता है। एजेंसी ने ये भी आशंका जताई कि ये संगठन आने वाले एक या दो साल में अमेरिका पर फिर से हमला कर सकता है।
मंगलवार को डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर ने कहा, “वर्तमान आकलन के मुताबिक, रूढ़िवादी रूप से अल-कायदा एक दो साल में फिर से खुद को मजबूत कर सकता है और हमारी मातृभूमि को खतरे में डाल सकता है।” एक इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर ने कहा कि अल-कायदा “सभी प्रकार के सोर्स और पहुंच” के साथ अफगानिस्तान में वापसी के तरीकों की तलाश कर रहा है।