शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक, शाल व श्रीफल देकर किया गया सम्मान
सतना/कोटर ,भास्कर हिंदी न्यूज़/|सतना शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी शिक्षक दिवस पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।कोटर में छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार प्रदान किया। साथ ही डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
वहीं जिले के रामपुर बाघेलान जनपद क्षेत्र अंतर्गत बिहरा क्रमांक 1 हायर सेकेंडरी विद्यालय की ओर से विद्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 120 शिक्षकों को शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।उक्त सम्मान समारोह मध्याचल ग्रामीण बैंक बिहरा के तत्वावधान मे आयोजित हुआ |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरि सिंह सेगंर सेवा निवृत्त प्राचार्य सेमरिया ने विशिष्ट अतिथि ज्वाला प्रसाद मिश्रा, रामायण प्रसाद मिश्रा सहित आधा सैकड़ा सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेेवानिवृत्त नहीं होता है। शिक्षक को भाग्यनिर्माता कहा जाता है। क्योंकि डाक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर, राजनेता की सफलता के पीछे शिक्षक ही होता है। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए गुरु को ईश्वर से भी श्रेष्ठ कहा गया है। इसी क्रम में श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व को समझें। साथ ही अपना सहयोग राष्ट्र के निर्माण में करें।
इस अवसर पर मोले सिंह बीईओ रामपुर शंकरलाल दीक्षित भुवनेश्वर द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी शंकरलाल साकेत प्रभारी प्राचार्य बिहरा नसीर बक्स उमाशंकर तिवारी प्राचार्य हिनौता राममणि साकेत व्याख्याता इन्जीनियर शिवपाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आदि शामिल थे। विद्यालय शिक्षक गोविन्द नारायण त्रिपाठी अरविंद त्रिपाठी कमलेनद सिंह देवेन्द्र सिंह पूर्णिमा पयासी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन भारत प्रसाद तिवारी ने किया।क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र बोकाडे ,प्रबंधक प्रशासक जीसी प्रजापत, कार्मिक प्रबंधक मनोज बघेल, शाखा प्रबंधक विनोद यादव कार्यालय सहायक नीलेंद्र मानकर, एसबीआई लाइफ कमल कांत गुप्ता, हिमांशु द्विवेदी एसबीआई म्युचुअल फंड तरुण सोनी, श्री कृष्ण शर्मा, जलज गौतम बिहरा, रामबालक सिंह, लक्ष्मण सिंह, आर्यन सिंह, अमर राज सिंह, पुष्पा मिश्रा, ज्योति पांडे, सविता सिंह, प्रीति लता सिंह, नंदिता मिश्रा, विमला सिंह, सीता सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित रहे