Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के मध्य बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को एडीआर भवन सतना में विशेष न्यायाधीश एस.सी. राय की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं क्लेमेन्ट अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीमा एवं क्लेम से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जिला मुख्यालय सतना, रजिस्ट्रार पार्थ शंकर मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी, मनोज पाण्डेय, रत्नेश श्रीवास्तव, पी.डी. पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, एस.के. नंदवार, बाला प्रसाद शुक्ला, रावेन्द्र सिंह, विनय श्रीवास्तव सहित बीमा कंपनी एवं क्लेमेंट कंपनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

नेहरु युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित, जिला सलाहकार समिति की बैठक

कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न नेहरु युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में वार्षिक कार्य योजना (वर्ष 2021-22) का अनुमोदन किया गया। बैठक में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव दौड़ के लिये रुपरेखा भी तय की गई। इस मौके पर समिति के सदस्य महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह, एनएसएस प्रभारी प्राध्यापक डॉ क्रांति रजोरिया, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, एलडीएम, एमएलबी स्कूल की एनससीसी प्रभारी, समरिटन से प्रतिनिधि पंकज उरमलिया, जिला खेल प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद तिवारी सहित नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर एवं एमपी द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में नेहरु युवा केन्द्र के तहत 633 यूथ क्लब गठित हैं। जिनमें 2794 पुरुष और 1274 महिला सहित 4068 युवा सदस्य शामिल हैं। केन्द्र के माध्यम से 150 नये यूथ क्लब गठित किये गये हैं। जिनमें 90 क्लब क्रियाशील हैं। वार्षिक कार्य योजना में युवाओं की जागरुकता, कौशल उन्नयन, खेल एवं प्रशिक्षण, डिजिटल जागरुकता, कैरियर काउन्सलिंग के अलावा ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय स्पोर्ट मीट, कला और संस्कृति के विकास, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान की गतिविधियां शामिल की गईं हैं। वार्षिक कार्य योजना के लिये 10 लाख 4 हजार रूपये की राशि प्रावधानित की गई है।

नेशनल लोक अदालत आयोजन की प्री-सिटिंग 3 सितम्बर को

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशनानुसार 11 सितम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाशचन्द्र तिवारी ने बताया कि 3 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 4ः30 बजे एडीआर भवन सतना में नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के संबंध में प्री-सिटिंग आयोजित की गई है। जिसमें म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना के अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री प्रेम नगर और शहर संभाग पुराना पावर हाउस सतना को उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।

जिले में अब तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 सितम्बर 2021 तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 919.4 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 994.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 528.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 720.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 524 मि.मी., नागौद में 799 मि.मी., जसो (नागौद) में 415.2 मि.मी., उचेहरा में 561 मि.मी, मैहर में 365.4 मि.मी., अमरपाटन में 476 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 754.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 683.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *