Thursday , May 2 2024
Breaking News

Rahul Vs Government : राहुल ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, बताया GDP का नया मतलब

Rahul Gandhi Vs  Modi Government : digi desk/BHN/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने बुधवार को सभी श्रेणियों में LPG (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। दो महीनों से भी कम समय में रसोई गैस की कीमतों में ये तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। राहुल गांधी ने इसी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वित्त मंत्री कह रहे हैं कि हमारी GDP बढ़ रही है, लेकिन मुझे लगता है कि उनके जीडीपी का मतलब है गैस-डीजल-पेट्रोल।

कांग्रेस ने हैशटैग का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर अभियान की शुरुआत की और देशभर के आम लोगों के वीडियो साझा किए, जिसमें वे महंगाई के संबंध में अपनी तकलीफें बयान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने हैशटैग “इंडिया अगेंस्ट बीजेपी लूट” का उपयोग करते हुए जनवरी से चार महानगरों में रसोई गैस की दरों में वृद्धि का एक चार्ट भी साझा किया। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्रों की छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है.”

About rishi pandit

Check Also

National: नहर में नहाते समय 4 बच्चे डूबे, चारों के शव बरामद, पहुंचा प्रशासन, इलाके में हड़कंप

Lucknow bahraich four children drowned while bathing in the canal bodies of three recovered administration …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *