Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: शासकीय आईटीआई संस्थान में अप्रेन्टिसशिप ड्राइव का आयोजन 31 अगस्त को 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कौशल विकास संचालनालय के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 31 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार नियत दिनांक को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में वॉल्वो-आयशर कॉमर्शियल व्हीकल्स गु्रप (भोपाल/देवास/पिथमपुर/बग्गड़ प्लांट) में कुल 850 पद (650 अप्रेन्टिस एवं 200 नीम) के लिये 76 ट्रेड यथा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, (गैस एंड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV), डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर एवं अन्य 65 इंजीनियरिंग ट्रेड से आईटीआई (एनसीव्हीटी या एससीव्हीटी) उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये। कंपनी द्वारा चयनित आवेदक को 7700 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह के स्टाइपेन्ड सहित अन्य सुविधायें दी जायेंगी। अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में शामिल होने वाले आवेदकों को यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।

दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर मंगलवार को रामपुर बघेलान और कोटर में

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि 31 अगस्त को ज.पं. रामपुर बघेलान अंतर्गत ज.पं. रामपुर बघेलान और नगर पंचायत कोटर में दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकिल प्रदाय के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकिल प्रदाय करने की सूची उपलब्ध करा दी गई है। वितरण के पूर्व दिव्यांगजनों के पंजीयन एवं परीक्षण की कार्यवाही एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा की जायेगी। समस्त दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, गरीबी रेखा राशन कार्ड, अथवा आय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आयेंगे।

विमुक्त जाति पंचायत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि विमुक्त जाति पंचायत मुख्यमंत्री निवास भोपाल में 31 अगस्त 2021 को आयोजित की जायेगी। विमुक्त जाति पंचायत में शामिल होने के लिये सतना जिले से विमुक्त जनजाति वर्ग के 14 व्यक्तियों को सोमवार को भोपाल भेजा गया है।
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। इन वर्गों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

जिले में अब तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 अगस्त 2021 तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 918.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 994.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 528.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 720.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 524 मि.मी., नागौद में 799 मि.मी., जसो (नागौद) में 415.2 मि.मी., उचेहरा में 561 मि.मी, मैहर में 365.4 मि.मी., अमरपाटन में 476 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 754.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 683 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *